Advertisment

यहां से मिलेगा 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम का टिकट, पढ़ें पूरी Detail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8 बजे झंडा रोहण करेंगे.

author-image
Vikas Kumar
New Update
यहां से मिलेगा 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम का टिकट, पढ़ें पूरी Detail

15 अगस्त कार्यक्रम का टिकट

Advertisment

भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम 15 अगस्त को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8 बजे झंडा रोहण करेंगे. पीएम मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए पूरा देश 15 अगस्त की तैयारियों में जुटा है. 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस के दिन ही भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. 15 अगस्त के कार्यक्रम में वीवीआईपी के साथ आम जनता भी हिस्सा बन सकते हैं.
इस कार्यक्रम के ऑनलाइन टिकट भी मिलेंगे जिसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन आप जल्द ही नीचे दिए गए पते पर जाकर ऑफलाइन टिकट या पास ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने राज्‍यसभा में एक बार फिर दिखाया दम, UAPA Bill 2019 भी पास

15 अगस्त को ये होगा कार्यक्रम

  • सबसे पहले 15 अगस्त पर सभी वीआईपी, मिनिस्टर और सभी देशवासी राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होंगे.
  • 21 बार फायर करके भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी दी जाएगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा जिसमें पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.
  • भारत की तीनों सेनाओं के द्वारा एक परेड की जाएगी जिसमें भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा.
  • परेड में हर राज्य अपने अपने राज्य को प्रदर्शित करेंगे.

यह भी पढ़ें: आखिर क्‍या है जम्‍मू-कश्‍मीर में मोदी सरकार का मास्‍टर प्‍लान, भारतीय वायुसेना High Alert पर क्‍यों?

इन जगहों पर बनाए गए हैं ऑफलाइन टिकट बुकिंग काउंटर्स

  • Parliament House Reception Office (11:00 Am To 4:00 Pm) {Sat /Sun /Holiday Closed}
  • Pragati Maidan (Gate No 1 ,Bhairon Road)
  • Jantar Mantar (Main Gate)
  • Shastri Bhawan (Near Gate No 1)
  • India Gate (Near Jamnagar House)
  • Red Fort (Near Police Picket) {10:00 Am To 5:00 Pm Daily}
  • Parliament House Reception Office. (11 a.m. until 4 p.m. Saturday/Sunday/Holiday closed).

बता दें कि 26 January रिपब्लिक डे की परेड का टिकट, काउंटर्स से 500 रुपये, 100 रुपये और 20 रुपये में मिले थे. जो 7 जनवरी से 25 जनवरी तक खरीदे जा सकते थे. इस बार 15 अगस्त को होने वाले अपने भाषण पर पीएम मोदी ने नमो एप के माध्यम से सुझाव भी मांगे थे कि देशवासी पीएम को किन विषयों पर बात करते सुनना चाहते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम का टिकट जल्द होगा अवेलेबल.
  • टिकट लेने के लिए जाना होगा बुकिंग काउंटर्स पर.
  • 15 अगस्त को होगा ये खास कार्यक्रम. 

Source : News Nation Bureau

india independence day narendra modi independence day speech Flag Hosting independence day speech PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment