अभी-अभी किसानों को लेकर सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान- इस राज्य में 90 करोड़ का बोनस जारी

Sarkari Yojana: नए साल के पहले दिन ही किसानों को सरकार ने बड़ा गिफ्ट दे दिया है, सरकार के इस ऐलान से किसानों में भारी खुशी का माहौल है...चारों तरफ मिठाइंया बांटी जा रही हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Sarkari Yojana

Sarkari Yojana Photograph: (Sarkari Yojana)

किसान हमेशा से किसानों की प्राथमिकता में रहा है. क्योंकि भारत एक घनी आबादी वाला देश है और इसमें भी किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है. देश की कम से कम 70 फीसदी आबादी आज भी खेती कार्यों पर ही निर्भर है. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती हैं. इस क्रम में हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने किसानों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार की इस घोषणा से किसानों में खुशी और जश्न का माहौल है. 

Advertisment

हरियाणा सरकार ने किसानों का दिया बड़ा गिफ्ट

हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के धान उत्पादक किसानों के लिए 90 करोड़ रुपए का बोनस जारी किया गया है. कृषि मंत्री अपने कार्यालय से ऑनलाइन किसानों को बोनस जारी किया. इसके बाद उन्होंने कृषि,  बागवानी एवं अन्य सहायक क्षेत्रों के लिए भी ऑफिशयल के साथ प्री-बजट पर चर्चा की. यही नहीं कृषि मंत्री ने आगामी बजट की तैयारियों का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि किसानों के हित की योजनाओं के लिए बजट का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाए. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर सभी 24 फसलों का खरीदारी करे.

किसानों की कर दी मौज

हरियाणा सरकार ने तत्काल राहत उपायों के तहत राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी की तरफ से घोषित राहत योजना राहत योजना के अंतर्गत दो हजार रुपए प्रति एकड़ बोनस प्रदान किया और 90 करोड़ रुपए जारी किए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला क्लाइमेट चेंज से दो चार हो रहे धान उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है. 

Sarkari Yojana Government scheme Sarkari Yojana Kisano ke liye sarkari yojana sarkari yojana news New Goverment Scheme
      
Advertisment