PNG Price Reduces: नए साल में दिल्ली-एनसीआर वालों को मिला तोहफा, IGL ने घटाए PNG के दाम

PNG Price Reduces: नए साल की शुरुआत से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती का ऐलान किया है.

PNG Price Reduces: नए साल की शुरुआत से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती का ऐलान किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PNG Price Cut

PNG Price Reduces: नए साल की शुरुआत से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती का ऐलान किया है. यह नई दरें 1 जनवरी से लागू होंगी, जिससे घरेलू रसोई गैस का खर्च थोड़ा कम हो जाएगा.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में नई कीमतें

कीमतों में कटौती के बाद अलग-अलग शहरों में PNG के नए रेट तय किए गए हैं. 

- दिल्ली में अब PNG की कीमत 47.89 रुपये प्रति SCM होगी. 
- गुरुग्राम के उपभोक्ताओं को यह गैस 46.70 रुपये प्रति SCM की दर से मिलेगी. 
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत 47.76 रुपये प्रति SCM तय की गई है. 

कंपनी ने क्या कहा?

IGL ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा कि नए साल के अवसर पर उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से PNG की कीमतों में यह कटौती की गई है. कंपनी के अनुसार, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा को बढ़ावा देना उसका प्रमुख लक्ष्य है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पारंपरिक ईंधन के बजाय प्राकृतिक गैस का उपयोग करें.

क्यों कम हुई कीमत?

कंपनी ने स्पष्ट किया कि PNG की कीमतों में यह कमी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा गैस पाइपलाइन शुल्क व्यवस्था में किए गए हालिया बदलाव के बाद संभव हो पाई है. 16 दिसंबर को PNGRB ने प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए नई और सरल टैरिफ प्रणाली की घोषणा की थी, जिससे गैस वितरण कंपनियों की लागत में कमी आई.

1 जनवरी से लागू होंगे नए टैरिफ

PNGRB के अनुसार, 1 जनवरी से संशोधित टैरिफ लागू होंगे। नए सिस्टम के तहत दूरी के आधार पर बनाए गए टैरिफ जोन की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है 300 किलोमीटर तक और 300 किलोमीटर से अधिक. खास बात यह है कि अब CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं के लिए पूरे देश में एक समान लोअर जोन-1 दर लागू होगी, जो लगभग 54 रुपये प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट तय की गई है.

यह भी पढ़ें - 8वें वेतन आयोग से लेकर क्रेडिट स्कोर तक एक जनवरी से लागू होंगे ये बदलाव

utility
Advertisment