Old Pension Scheme पर अपडेट...जानें रेलवे संगठन ने क्या रखा प्रस्ताव

सरकार ने कुछ समय पहले नई पेंशन स्‍कीम का ऐलान क‍िया था और उसे अप्रैल 2025 से लागू क‍िया जा रहा है . नए साल में इसपर कोई जरूरी फैसला सरकार ले सकती है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
utility

Demo Photo

Old Pension Scheme Update: सरकार ने कुछ समय पहले नई पेंशन स्‍कीम का ऐलान क‍िया था और उसे अप्रैल 2025 से लागू क‍िया जा रहा है . इसका जब व‍िरोध हुआ तो अब खबर सामने आ रही है क‍ि नए साल में इसपर कोई जरूरी फैसला सरकार ले सकती है. सरकार की तरफ से हालांक‍ि कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं हुई है लेक‍िन कर्मचारी संगठन इस बात की आशा जता रहे हैं. 

Advertisment

दरअसल, रेलवे संगठन के तरफ से हाल ही में एक मीट‍िंग की गई ज‍िसमें संगठन के अध्‍यक्ष और मंडल सच‍िव ने सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए पुरानी पेंशन को आवश्‍यक बताया. इसके ल‍िए सरकार से मांग भी कई गई और सरकार से इस बारे में कई पत्र भी ल‍िखे गए और अपनी बात के समर्थन में कई दावे भी क‍िए. अब इस संगठन को लग रहा है क‍ि सरकार उनकी मांग मान ही लेगी. 

लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को ही लागू करने की मांग

गौरतलब है क‍ि केंद्र के सरकारी कर्मचारी सरकार से लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को ही लागू करने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने नई पेंशन योजना यूपीएस  (unified pension scheme) और पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) में से दोनों व‍िकल्‍प द‍िए हैं. सरकारी कर्मचारी कोई भी योजना का व‍िकल्‍प ले सकते हैं.  

 

नई पेंशन योजना योजना 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी

दरअसल, नई पेंशन योजना योजना 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी और इसका लाभ 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. पीएम मोदी ने UPS को कर्मचारियों के ल‍िए लाभकारी बताया है. यून‍िफाइड पेंशन योजना (UPS) को टीवी सोमनाथन समिति की सिफारिशों के बाद लाया गया है.

UPS लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी UPS और ओल्‍ड पेंशन योजना (OPS) के बीच चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, वर्तमान OPS सदस्य भी UPS में स्विच कर सकते हैं. राज्य सरकारें भी भविष्य में इस योजना को लागू करने का निर्णय ले सकती हैं. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बन गया है. 

latest utility news today Utilities news in Hindi old pension scheme latest news utility Utilities news New Pension Scheme vs Old Pension Scheme difference between new and old pension scheme old pension scheme Latest Utility News Utilities
      
Advertisment