गाड़ी चलाने वालों को बड़ा झटका! अब इस लापरवाही पर भरना होगा 25,000 का जुर्माना, सरकार ने बदले नियम

New Traffic Rules: सरकार ने सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. इस क्रम में सरकार ट्रैफिक नियमों में सख्ती की है.

New Traffic Rules: सरकार ने सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. इस क्रम में सरकार ट्रैफिक नियमों में सख्ती की है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
New Traffic Rules

New Traffic Rules Photograph: (Social Media)

New Traffic Rules: अगर आप भी वाहन स्वामी हैं और सड़कों पर कार लेकर निकलते हैं तो अब आप सावधान हो जाइए. क्योंकि भारत सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यातायात नियमों को सख्त कर दिया है. ऐसे में अगर भी गाड़ी चलाते समय कोई लापरवाही या गलती करते हैं तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से, देखिए कैसे हो रही हैं तैयारियां

नियमों में हुआ बदलाव

दरअसल, देश में पिछले कुछ सालों में नाबालिगों को गाड़ी चलाते देखा गया है. ऐसे में बिना ट्रेनिंग और ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. अब सरकार ने ट्रैफिक अनुशासन पर सख्ती दिखाते हुए 2025 से नए ट्रैफिक नियम लागू कर दिए हैं. इन नियमों के अनुसार अगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो, खामियाजा उसको नहीं, बल्कि उसके माता-पिता को भुगतना होगा. इसके लिए उनको 25,000 रुपए का जुर्माना और 3 साल तक की जेल भी हो सकती है. यही नहीं ऐसा करने पर उसके व्हीकल रजिस्ट्रेशन को भी एक साल के लिए कैंसिल कर दिया जाएगा. इसके अलावा गाड़ी चलाने वाले नाबालिक को 25 साल की उम्र तक डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें-  Weather Forecast: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, अब गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

जेल में काटनी होगी सजा

इसके अलावा जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, उनको भी सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि नए नियमों के अनुसार अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उससे 15 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जा सकता है. जबकि 2 साल तक की सजा भी काटनी पड़ सकती है. हालांकि पहली बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना और 6 महीने की जेल का प्रावधान है. अब बात करते हैं लाल बत्ती जंप करने की. अब रेड लाइट जंप करने के जुर्माने को 10 गुना बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया गया है, जबकि पहले यह राशि केवल 500 रुपए थी. 

traffic rules Traffic Challan traffic challan new traffic rules Delhi Traffic Challan News traffic rules in india New Traffic Rules New traffic rules for Delhi New Traffic Rules in up Two Wheeler Traffic Rules Delhi Traffic Rules Violation of traffic rules India Traffic rules Traffic Rules 2025
      
Advertisment