OMG : ये कैसा ट्रैफिक नियम! सिर पर लगा है हेलमेट, सारे पेपर है मौजूद, फिर भी कट सकता है 2000 रुपए का चालान

New Traffic Rule: आपने अभी तक सुना होगा कि वाहन के पेपर न होने पर आपका चालान हो जाता है. यही नहीं यदि आपने कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा है तो आपका चालान बनता है. लेकिन आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
New Traffic Rules

New Traffic Rule:  आपने अभी तक सुना होगा कि वाहन के पेपर न होने पर आपका चालान हो जाता है. यही नहीं यदि आपने कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा है तो आपका चालान बनता है. लेकिन आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे. क्योंकि अब सारे डॅाक्यूमेंट्स मौजूद होने पर भी आपका 2000 रुपए का चालान कट सकता है.  हालांकि नियम पहले से लागू है. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इससे अभी भी अनजान हैं. इसलिए हर वाहन चलाने वाले को  ये ट्रैफिक जानना बेहद आवश्यक है. क्योंकि कहीं न कहीं इससे आपका सरोकार हो सकता है.  आइये जानते हैं क्या है ये अनोखा ट्रैफिक नियम..

Advertisment

यह भी पढ़ें : Free Ration Yojna: कूड़े का ढेर हो जाएंगे करोड़ों राशन कार्ड! नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं चना और चावल, फाइल हुई तैयार

किस नियम में कटेगा चालान

यदि भूल से भी आपने  वाहन के कागज जांच करने के दौरान या वैसे भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार किया तो मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के अनुसार आपका 2000 रुपए का चालान काटा जा सकता है. क्योंकि सड़क पर आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं कि पेपर जांच कराते वक्त कुछ लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस करने लगते हैं. देखते ही देखते कई बार बहस दुर्रव्यवाहर में तब्दील हो जाती है. हालांकि अगर पुलिसकर्मी दुर्रव्यवाहर करता है तो इसमें आपके पास भी कोर्ट जाने का विकल्प मौजूद है. इसलिए किसी भी ट्रैफिक कर्मी से बिना वजह दुर्रव्यवाहर करने से बचें. 

ये भी है नया नियम 

हाल ही में आए न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यदि आपके पास हेलमेट भी है..तब भी आपका 2000 रुपए का चलान बन जाएगा. MVA के अनुसार स्कूटर चलाते हुए अगर आपको हेलमेट की स्ट्रिप नही बंधी है तो नियम 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1000 रुपए का चालान कट सकता है. ऐसे में हेलमेट पहने होने के बावजूद नए नियमों का पालन ना करने के कारण आपको 2000 रुपए का चालान भुगतना पड़ सकता है. इसलिए सड़क पर निकलते समय पूरा अलर्ट होकर ही घर से निकलें, अन्यथा कहां जेब ढीली करनी पड़ जाए.. पता ही नहीं चलेगा.

 

 

traffic challan new traffic rules utility breking news New Traffic Rule New Traffic Rules in up utility hindi news Latest Utility New traffic rules for Delhi utility latest news
      
Advertisment