New Rules 1 July 2025: रेल किराए से लेकर क्रेडिट कार्ड तक जानें 1 जुलाई से क्या कुछ बदलने वाला है

देशभर में महीने की पहली तारीख को कुछ अहम बदलाव होते हैं. ऐसे ही बदलाव इस बार 1 जुलाई 2025 से भी हो रहे हैं. लेकिन इस बार रेल किराया से लेकर क्या-क्या बदलने वाला है आइए जानते हैं.

देशभर में महीने की पहली तारीख को कुछ अहम बदलाव होते हैं. ऐसे ही बदलाव इस बार 1 जुलाई 2025 से भी हो रहे हैं. लेकिन इस बार रेल किराया से लेकर क्या-क्या बदलने वाला है आइए जानते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
New Rule Change from July 1

New Rules 1 July 2025: देशभर में 1 जुलाई 2025 से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और खर्च पर सीधा असर डालेंगे। इन बदलावों में रेलवे टिकट से लेकर पैन कार्ड, एटीएम ट्रांजैक्शन, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और एलपीजी सिलेंडर के दाम तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में विस्तार से।

1. रेलवे टिकट महंगे होंगे

Advertisment


रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए टिकट किराया बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत नॉन-एसी टिकट में 1 पैसा प्रति किमी और एसी टिकट में 2 पैसा प्रति किमी की दर से बढ़ोतरी की गई है। इसे एक उदाहरण के जरिए भी समझ सकते हैं.

  • आप दिल्ली से लखनऊ (लगभग 500 किमी) की यात्रा करते हैं:
  • स्लीपर क्लास में किराया बढ़ेगा: 500 x 0.01 = ₹5
  • एसी क्लास में किराया बढ़ेगा: 500 x 0.02 = ₹10

यह बढ़ोतरी मामूली दिखती है, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका असर ज़रूर पड़ेगा।

2. पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य

अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। यदि आपका पैन पहले से बना हुआ है और आधार से लिंक नहीं है, तो उसे 31 दिसंबर 2025 तक लिंक करना ज़रूरी होगा।सरकार ने पाया कि कुछ लोग एक से अधिक पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर टैक्स चोरी कर रहे थे। नए नियम से इस पर रोक लगाई जा सकेगी।

3. ICICI ATM से कैश निकालना होगा महंगा

अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो अब एटीएम से कैश निकालना लिमिट के बाद महंगा पड़ेगा। मेट्रो शहरों में सिर्फ 3 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। नॉन-मेट्रो में 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर ₹23 अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

4. HDFC क्रेडिट कार्ड पर लगेगा अतिरिक्त चार्ज

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी बुरी खबर है। अब अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स (Paytm, PhonePe) के ज़रिए कार्ड पेमेंट करते हैं, तो 1% शुल्क देना होगा। साथ ही यूटिलिटी बिल पेमेंट (बिजली, पानी, मोबाइल आदि) पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। इससे कार्ड यूजर्स को पेमेंट करते वक्त अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है।

5. LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव

हर महीने की तरह 1 जुलाई को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होगी। इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों सिलेंडर शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार LPG की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। ऐसे में नए महीने में गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव आपके बजट पर असर डाल सकता है।

तैयार रहें इन बदलावों के लिए

1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे ये नए नियम आपके खर्चों को बढ़ा सकते हैं। रेलवे यात्रा, बैंकिंग सेवाएं, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और रोजमर्रा के गैस सिलेंडर जैसे खर्चों पर सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से ही इन नियमों की जानकारी रखें और अपने फाइनेंशियल प्लानिंग उसी अनुसार करें।

यह भी पढ़ें - अरे बाप रे! बीच सड़क जब दो सांपों में छिड़ गई जंग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो



utility news in hindi Utility News trending utility news Latest Utility News Bank New Rule atm new rules Rail Ticket Train ticket Price New Rule New Rules 1 July 2025
Advertisment