/newsnation/media/media_files/2024/11/04/7dLaPS8GTC0TmVsseYll.jpg)
Ration Card Rule Changed: अगर आप भी प्रधानमंत्री गरीब अन्नमूलन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने अब योजना को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया है. आपको बता दें कि वर्तमान में फ्री राशन योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लाभार्थी फ्री राशन पा रहे हैं. लेकिन अब सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किया है. जिससे लाभार्थियों की मात्रा में कुछ कटौती हुई है. इसके पीछे सरकार ने वजह भी बताई है. बताया जा रहा है कि सभी जरूरतमंदों को फ्री राशन मिल सके. इसलिए योजना में बदलाव किया गया है. बदले हुए नियम 1 नवंबर से लागू कर दिये गए हैं..
8th pay commission: 18 माह के एरियर को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार ने किया साफ, खुशी से झूमें कर्मचारी
हुए ये बदलाव
भारत सरकार ने 1 नवंबर से राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. नया नियम चावल और गेहूं के लेकर लागू हुआ है. आपको बता दें कि अभी तक प्रति यूनिट 3 किलो चावल मिला करते थे तो वहीं 2 किलो गेहूं मिला करता था. लेकिन अब सरकार ने इस नियम में बदलाव करते हुए चावल और गेहूं की मात्रा बराबर कर दी है. यानि अब राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड पर दो किलो की जगह ढाई किलो गेहूं और 3 किलो की जगह ढाई किलो चावल कर दिए गए हैं. बदले हुए नियमों को लागू कर दिया गया है.
राशन पोर्टबल्टी के लिए भी निर्देश
आपको बता दे कि बहुत जल्द एक देश एक राशन कार्ड योजना पर भी काम चल रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है. लेकिन अभी भी बहुत से राज्य हैं. जहां क्षेत्र के हिसाब से राशन कार्ड बदलना होता है. एक देश एक राशन कार्ड का मतलब है. यदि आपके पास किसी गांव का राशन कार्ड है. साथ ही आप काम के चलते शहर या अन्य किसी क्षेत्र में बस गये हैं तो आपको नया राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि उसी राशन कार्ड पर आपको फ्री राशन सहित अन्य लाभ मिल जाएगा..