Advertisment

National Lok Adalat: हजारों रुपयों का चालान एक झटके में हो जाएगा माफ, जल्दी करें वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान

14 सितंबर को देशभर में लोक अदालत का आयोजन होगा. लोक अदालत में आपके हजारों रुपयों का चालान का निपटारा कर दिया जाएगा. पढ़ें क्या होता है नेशनल लोक अदालत.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

अब आपके हजारों रूपये का चालान एक बार में माफ हो सकता है. जी हां. क्योंकि जल्द ही नेशनल लोक अदालत आयोजित होने वाला है. यहां आपको राहत मिल सकती है. 14 सितंबर को देशभर की कोर्ट में नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी. आप जानते हैं क्या होता है नेशनल लोक अदालत, अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि आखिर क्या होता है नेशनल लोक अदालत, जिसेस आम नागरिकों को फायदा होता है. 

Advertisment

क्या होता है लोक अदालत

बता दें, 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत ने सुनावई होगी. राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे मामलों की सुनावई होती है, जो अब तक किसी अदालत के सामने नहीं आए हैं लेकिन भविष्य में केस अदालत के समक्ष लाया जा सकता है. बता दें, क्राइम, ठोस दंडनीय अपराध या फिर जो मामले हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में हैं, ऐसे केसों की सुनवाई लोक अदालत में नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें- PM Modi Tour: दुनिया के सबसे बड़े महल में आज लंच करेंगे पीएम मोदी, ब्रुनेई सुल्तान से मुलाकात के बाद सिंगापुर के लिए होंगे रवाना

बड़ा चालान भी हो सकता है माफ

अगर सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त आपका चलान कट जाता है तो आप इसके लिए नेशनल लोक अदालत में अपनी फाइल जमा कर सकते हैं. अगर आपकी गाड़ी का बड़ा चलान भी कट गया, जैसे- 20 से 50 हजार तो भी आप लोक अदालत में अपील कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि कई बार ऐसे केसों का चालान भी माफ कर दिया जाता है.  

नौ सितंबर से पहले करना होगा आवेदन

लोक अदालत देशभर के सभी अदालतों में लगेगी. लोक अदालतों में अधिकतर मामलो का निपटारा मौके पर ही कर दिया जाएगा. इसके लिए आवेदक को नौ सितंबर तक आवेदन करके टोकन लेना होगा. लोक अदालत में टोकन के आधार पर ही सुनवाई होगी. अगर व्यक्ति ने वह केस पहले से किसी अदालत में फाइल कर रखा है तो ऐसे मामले लोक अदालत में नहीं सुने जाएंगे. बता दें, लोक अदालत हर साल आयोजित किया जाता है. जनता अदालत को अपनी समस्या बताती है और उसकी परेशानी को मौके पर सुलझाया जाता है. 

यह भी पढ़ें- Air India Flight: एयर इंडिया की दिल्ली-विशाखापट्टनम फ्लाइट में बम की धमकी, विमान में सवार थे 107 यात्री

Advertisment