मोदी सरकार ने युवाओं के लिए लॉन्च की स्कीम, एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ मिलेंगे पैसे

मोदी सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना लॉन्च की. इसमें 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी का मौका मिलेगा. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Internship Scheme

PM Internship Scheme

मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए बड़ी स्कीम लॉन्च कर दी है. यह स्कीम वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. इस नई स्कीम का नाम- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना है. इसे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने शुरू किया है. इसके जरिए सरकार छात्रों को इटंर्नशिप के मौके दे रही है. बेरोजगारी झेल रहे युवाओं को इस स्कीम से राहत मिलेगी. क्योंकि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेगी. 

Advertisment

योजना का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में कम से कम एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएं. इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है. कौन से युवा इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके नियम क्या हैं, आइये आपको बताते हैं. 

युवाओं के सामने आ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए ही भारत सरकार ने इंटर्नशिप योजना शुरू की है. सरकार इस स्कीम के तहत एक करोड़ युवाओं को इंटर्न के बाद रोजगार दिलाएगी. सरकार इंटर्नशिप कर रहे युवाओं को स्टाइपेंड भी दे रही है. सरकार इसके अलावा, युवाओं को अन्य फायदे भी देगी. 

योजना में आवेदन के लिए ऐसी होनी चाहिए पात्रताएं

योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल की डिग्री आवश्यक है. युवाओं के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट, पॉलिटेकनिक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा या फिर बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, बीबीए और बी फार्मा जैसी डिग्री होनी चाहिए. कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. 

पीएम इंटर्नशिप योजना 12 माह के लिए होगी. इंटर्नशिप योजना में कंपनियां युवाओं को 500 रुपये तो सरकार युवाओं को 4500 रुपये देगी. यानी युवाओं को कुल 5000 रुपये स्टाइपेंड मिलेंगे. 6000 रुपये उन्हें आकसमिक खर्चों के रूप में दिए जाएंगे. इसके अलावा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी प्रीमियम सरकार देगी. 

कैसे करें आवेदन?

योजना में अगर आपको आवेदन करना होगा तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

PM Internship Scheme
      
Advertisment