अंबानी और अडानी जैसा अमीर बना सकती है इस नस्ल की भैंस, जान लें इसके बारें में

Murrah Buffalo:क्या आप भी ऐसा विजनेश चाहते हैं जो आपको कुछ ही दिनों में मालामाल कर दे? आज हम आपको एक ऐसे विजनेश के बारे में बताएंगे जिससे आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं.

Murrah Buffalo:क्या आप भी ऐसा विजनेश चाहते हैं जो आपको कुछ ही दिनों में मालामाल कर दे? आज हम आपको एक ऐसे विजनेश के बारे में बताएंगे जिससे आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
murrah buffalo business

Murrah Buffalo

Murrah Buffalo: आजकल हर कोई ऐसा विजनेश करना चाहता है जो उन्हें जल्द ही मुनाफा दे सके. यदि आप भी ऐसा ही कोई व्यवसाय ढूंढ रहे हैं तो पशुपालन एक अच्छा ऑप्सन हो सकता है. पशुपालन में खासकर मुर्रा नस्ल की भैंसों का पालन करके आप करोड़पति बन सकते हैं. इस लेख में हम आपको मुर्रा नस्ल की भैंस के पालन के तरीके और इससे होने वाले मुनाफे के बारे में विस्तार से बताएंगे. मुर्रा नस्ल की भैंस भारत में सबसे फेमस और अधिक दूध देनें देनें वाली भैंस मानी जाती है. इसका रंग काला होता है और ये दिखने में भी सुंदर होती है. मुर्रा भैंस का सिर गर्दन के मुकाबले हल्का होता है और इसकी सींग मुड़ी हुई और छोटी होती हैं. इनकी चमड़ी पतली होती है, लेकिन पूंछ भारी और लंबी होती है. मुर्रा भैंस की उम्र 20 से 35 साल तक होती है और ये 6 से 7 साल की उम्र में बच्चे देने के लिए तैयार हो जाती है.

Advertisment

आहार 

मुर्रा भैंस को भरपूर आहार देना बहुत जरूरी है क्योंकि इनके दूध देने की क्षमता उनके आहार पर निर्भर करती है. इन्हें भूसे के अलावा मक्के का आटा, बाजरा और मसूर की चुन्नी देना चाहिए. एक अच्छी देखभाल और पौष्टिक आहार से मुर्रा भैंस दिन में 25 से 30 लीटर दूध दे सकती है.

मुर्रा भैंस की पहचान कैसे करें

मुर्रा नस्ल की भैंस की पहचान करना काफी आसान है. इनका रंग काला होता है और इनका सिर हल्का होता है. इनकी सींग मुड़ी हुई और छोटी होती हैं, और पूंछ भारी और लंबी होती है.

मुर्रा भैंस की कीमत

मुर्रा नस्ल की भैंस की कीमत बाजार में 70,000 से 80,000 रुपये के बीच होती है. यह निवेश आपको कुछ ही समय में मुनाफा देना शुरू कर देता है.

मुनाफा कैसे होता है?

मुर्रा नस्ल की भैंस एक दिन में 25 से 30 लीटर दूध देती है. अगर हम इस दूध को बाजार में बेचते हैं तो हर दिन हमें अच्छा मुनाफा हो सकता है. इस तरह से आप महीने में लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

मुर्रा नस्ल की भैंस की क्वालिटी

20 से 35 साल तक की होती है.
25 से 30 लीटर प्रतिदिन.
मुर्रा भैंस 6 से 7 साल में बच्चे देने के लिए हर तरह से तैयार हो जाती है.

अस्वीकरण: यह जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है. व्यवसाय में निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, मशहूर अभिनेता और उसके पिता की पीट-पीटकर हत्या

murrah buffalo
      
Advertisment