मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना: ग्राउंड रिपोर्ट ऑन करेंट स्टेटस

30 नवंबर 2024 तक सभी स्टेशनों पर नींव का काम पूरा हो चुका है, और छत, प्लेटफॉर्म, और रेल लेवल के ढांचे का निर्माण तेजी से प्रगति पर है. आणंद स्टेशन को भारत की 'दूध राजधानी' की पहचान के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना: ग्राउंड रिपोर्ट ऑन करेंट स्टेटस

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना, भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना, तीव्र गति से निर्माण कार्य के साथ आगे बढ़ रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत गुजरात और महाराष्ट्र में कुल 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 8 स्टेशन गुजरात में स्थित हैं. गुजरात के साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी स्टेशनों पर निर्माण कार्य उन्नत चरण में है. इन स्टेशनों के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति और शहर की पहचान को दर्शाने का प्रयास किया गया है. साथ ही, आधुनिक जीवनशैली और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. सबसे तेज गति से काम अहमदाबाद, सूरत, बड़ोदरा , भरूच और आनंद सहित बलसाड़ रूट  के बीच देखा का सकता है.

Advertisment

30 नवंबर 2024 तक सभी स्टेशनों पर नींव का काम पूरा

30 नवंबर 2024 तक सभी स्टेशनों पर नींव का काम पूरा हो चुका है, और छत, प्लेटफॉर्म, और रेल लेवल के ढांचे का निर्माण तेजी से प्रगति पर है. आणंद स्टेशन को भारत की 'दूध राजधानी' की पहचान के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है, जबकि अहमदाबाद स्टेशन की वास्तुकला शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है. सूरत स्टेशन के डिज़ाइन में हीरे के उद्योग की झलक दिखती है. यह परियोजना भारतीय रेलवे में आधुनिकता का प्रतीक बनकर उभरेगी और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन, और परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.

सभी स्टेशनों का कार्य तेजी से हो रहा

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत आणंद स्टेशन के साथ-साथ अन्य स्टेशनों पर भी कार्य तेजी से हो रहा है. यह परियोजना न केवल भारत के परिवहन क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगी बल्कि उन शहरों की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, जहां ये स्टेशन बनाए जा रहे हैं. आणंद बुलेट ट्रेन स्टेशन के डिज़ाइन और निर्माण कार्य की यह प्रगति भारत की इंजीनियरिंग और शहरी विकास की क्षमता को दर्शाती है. यह स्टेशन भविष्य में आणंद और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रमुख कनेक्टिविटी हब बनने जा रहा है.

बुलेट ट्रेन स्लैब फैक्ट्री का भी जायजा लिया

न्यूज नेशन की टीम ने सूरत और बड़ोदरा के बीच किम में बुलेट ट्रेन स्लैब फैक्ट्री का भी जायजा लिया जिसका निरक्षण करने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी दौरा किया था. यहां जापानी तकनीक की मदद से बेहद तेजी से स्लैब ढाले जा रहे हैं जिसपर रेल बिछाया जाएगा.

what is Mumbai Ahmedabad bullet train projects Mumbai ahmedabad bullet train project
      
Advertisment