MukhyaMantri Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का वादा खाली जा सकता है. दरअसल, उन्होंने महिलाओं से वादा किया था कि वे हर माह महिलाओं को एक हजार रुपये देंगे. बजट 2024 में वादे के बावजूद स्कीम अब तक लागू नहीं हो पाई. अब इस योजना के लागू होने पर संशय है. क्योंकि वित्त विभाग ने दिल्ली सरकार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए योजना को जोखिम भरा बताया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त विभाग ने दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव पर कहा है कि अगर मुख्यमंत्री सम्मान योजना लागू होती है तो सब्सिडी पर सरकारी खर्च 15 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा. वित्त विभाग ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए लोन लेकर भी इस योजान को लागू करना आसान नहीं होगा.
CM आतिशी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव से पहले इस योजना को लागू कर सकती है. इसे लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले सप्ताह वित्त विभाग से कहा था कि वे कोई भी फैसला जल्दबाजी में न करें. आतिशी ने वित्त और योजना विभागों को प्रस्तावों पर विचार करके अपना पक्ष रखने के लिए कहा था.
वित्त विभाग के अधिकारियों ने वित्त मंत्री को सौंपी रिपोर्ट
योजना को लेकर नौ दिसंबर को अधिकारियों ने वित्त मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. सूत्रों का कहना है कि महिला एवं बाल विकास विभाग योजना को लागू करने के लिए सोच रहा है. इसके लिए करीब 4560 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. विभाग ने योजना में कई कमियां भी बताई है.
विभाग ने बताई यह कमियां
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कमियों के बारे में कहा कि योजना के चलते महिला वर्कफोर्स में कमी आ सकती है. विभाग ने कहा कि योजना लागू की जाती है तो इसके दुरुपयोग होने के भी अधिक चांस हैं.