Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: कब से मिलने लगेंगे महिलाओं को एक हजार रुपये, दिल्ली सीएम ने दी जानकारी

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू की है. इसके तहत महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. योजना सात से आठ दिन में शुरू हो जाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
cm atishi

Delhi CM Atishi

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए खास स्कीम शुरू की है. स्कीम का नाम- मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है. योजना के तहत महिलाओं को दिल्ली सरकार हर महीने एक हजार रुपये देगी. अगले सात से आठ दिनों में योजना शुरू हो जाएगी. सरकार वर्तमान में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर काम कर रही है. आतिशी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी 31 मार्च 2025 से पहले योजना के तहत महिलाओं को एक या दो मिल जाएंगी.

Advertisment

केजरीवाल ने योजना का किया था ऐलान

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को योजना शुरू की थी. उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार वापस आती है तो वे 1000 रुपये की रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये कर देंगे.  

विपक्ष ने योजना लागू करने से रोका

आतिशी ने योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. हमने महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा पूरा किया. विपक्ष ने योजना लागू न हो इसके लिए पुरजोर कोशिश की, बावजूद इसके हमने योजना को लागू किया. इस योजना का मकसद महिलाओं को वित्तीय आजादी देना है. हम उन्हें विश्वास दिलाना चाहते है कि वे अपने छोटी-छोटी जरुरतों के लिए परिवार पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है. 

योजना के लिए सिर्फ यही महिलाएं होंगी पात्र

पात्रता के संबंध में आतिशी ने बताया कि वर्तमान या पूर्व स्थायी सरकारी कर्मचारी, वर्तमान या पूर्व महिला सांसद, विधायक और पार्षद, इनकम टैक्स का भुगतान करने वाली महिलाएं और पहले से किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं योजना के लिए अपात्र हैं. पात्र महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिया जाएगा. 

 

 

mahila samman yojana benefits Mukhyamantri Mahila Samman Yojana mahila samman yojana eligibility mahila samman yojana kya hai Mahila samman yojana
      
Advertisment