Mother Dairy Milk Price Cut
रकार ने जीएसटी सुधारों का ऐलान करते हुए बताया था कि टैक्स स्लैब को केवल दो तक सीमित किया जाएगा. पहले जहां अलग-अलग स्लैब में 12% से लेकर 28% तक टैक्स लग रहा था
त्योहारों से पहले आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पिछले दिनों सरकार ने हाल ही में जीएसटी में बड़ा सुधार किया. इसके तहत अब कई जरूरी चीजों की टैक्स दरें कम की जा रही हैं. 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होंगे. लेकिन इससे पहले ही बड़ी कंपनियां ग्राहकों को राहत देने की शुरुआत कर रही है. ऐसी ही एक बड़ी कंपनी मदद डेरी ने अपने उत्पादों की कीमतें कम कर दी है. मदर डेरी ने सबसे पहले अपने पैक्ड दूध की कीमतों में कटौती की है. 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध का दाम अब ₹77 की जगह ₹75 का रहेगा. 450 मिलीलीटर पैक का प्राइस घटाकर ₹32 कर दिया गया है. साथ ही फ्लेवर मिल्कशेक का 180 मिलीटर पैक भी अब सिर्फ ₹28 में मिलेगा. पनीर की अगर बात करें तो 200 ग्राम पनीर पैक की कीमत घटाकर ₹92 कर दी गई है. जबकि पहले यह ₹95 में मिलता था.
400 ग्राम पनीर अब ₹174 में मिलेगी जो पहले ₹180 में बिकती थी. मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत भी ₹100 से घटकर ₹97 हो गई है. मक्खन और घी की कीमतों में भी जबरदस्त कटौती हुई है. 550 ग्राम मक्खन की कीमत अब ₹285 में होगी जो पहले ₹305 में बिकती थी. 100 ग्राम मक्खन टिक्की की कीमत भी घटकर ₹58 कर दी गई है. घी के दामों में भी भारी कमी आई है. 1 लीटर घी कार्टन पैक अब ₹645 में मिलेगा. जबकि पहले इसकी कीमत ₹675 थी. 500 मि.मी. का पैक अब ₹350 का मिलेगा. सबसे खास बात 1 लीटर टिन पैक घी की कीमत ₹750 से घटाकर ₹720 कर दी गई है. सिर्फ दूध, पनीर, मक्खन और घी ही नहीं बल्कि आइसक्रीम भी सस्ती हुई है. अब 45 ग्राम की आइस कैंडी, वनीला कप और चोको बार की कीमत घटाकर ₹9 कर दी गई है. साथ ही 100 मि.मी. चोको वनीला और बटरस्कॉच कोन का दाम ₹25 और ₹30 हो गया है.
इससे पहले सरकार ने जीएसटी सुधारों का ऐलान करते हुए बताया था कि टैक्स स्लैब को केवल दो तक सीमित किया जाएगा. पहले जहां अलग-अलग स्लैब में 12% से लेकर 28% तक टैक्स लग रहा था, अब 5% और 18% स्लैब में सीमित कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ता को मिलेगा. वित्त मंत्री ने साफ कर दिया था कि दूध, पनीर, घी, सब्जियां और जरूरी घरेलू सामान भी सस्ते हो जाएंगे. मदर डेरी ने सरकार के नए नियम के तहत ग्राहकों को पूरा टैक्स फायदा पहुंचाने का बड़ा फैसला लिया है.