Indian Railways : दीपावली और छठ पर 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद तय हुआ कि आगामी दीपावली और छठ के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं. साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा जाए और हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में सुविधा मिले.

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद तय हुआ कि आगामी दीपावली और छठ के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं. साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा जाए और हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में सुविधा मिले.

author-image
Syyed Aamir Husain
एडिट
New Update
special trains for Diwali and Chhath

special trains for Diwali and Chhath Photograph: (Social Media)

दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में प्रेस से बातचीत करते हुए कहा है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि आगामी दिपावली और छठ दो बड़े त्योहारों पर लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. 

यह प्रयोग इस फेस्टिवल सीजन में किया जाएगा

Advertisment

साथ ही ये भी ध्यान रखा जाए  कि हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में भी सुविधा हो. वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद तय हुआ कि आगामी दीपावली और छठ के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं. साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा जाए और हमारे यात्रियों को रिटर्न जर्नी में सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि जो यात्री 13 से 26 अक्टूबर के बीच में ऑनवार्ड जर्नी करेंगे और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच में रिटर्न यात्रा करेंगे, उन्हें रिटर्न जर्नी पर 20% डिस्काउंट की  सुविधा का लाभ मिलेगा. यह प्रयोग इस फेस्टिवल सीजन में किया जाएगा. इससे बहुत लोगों को फायदा मिलेगा. चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें- गया जी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद शुरू की जाएंगी. 

पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था की जाएगी

इसके अलावा भगवान बुद्ध के विशेष स्थानों को जोड़ते हुए और हमारे मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक नई सर्किट गाड़ी चालू होगी, जो कि वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी, कोडरमा इस पूरे सर्किट को कवर करेगी. इसके अलावा, बक्सर से लखीसराय रेल खंड को चार लाइनों वाला किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां चल सकें. पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था की जाएगी. सुल्तानगंज और देवघर को जोड़ा जाएगा. पटना से अयोध्या के लिए नई गाड़ी चलाई जाएगी. लौकहा बाजार में वाशिंग पिट की व्यवस्था और बिहार में कई नए रोड ओवरब्रिज मंजूर हुए हैं, उन पर भी काम किया जाएगा. 

प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल और सांसद संजय झा ने बिहार के लिए अधिक परियोजनाओं की स्वीकृति एवं अमृत भारत तथा वंदे भारत सहित कई नई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.

INDIAN RAILWAYS
Advertisment