Schemes: बिजनेस शुरू करना और उसे बढ़ाना होगा आसान, क्योंकि बिना गारंटी के ही लोन दे रही है मोदी सरकार

भारत सरकार बिना गारंटी के लोन देती है, जिससे खुद का बिजनेस शुरू करने और बिजनेस को बढ़ाने वाले लोगों को बढ़ावा मिल सके. आइये जानते हैं सरकार की ऐसी ही योजनाओं के बारे मे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi Govt runs Scheme for providing loan without Guarantee to Start business

Modi Govt Schemes

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए हर दिन कोई न कोई योजना लेकर आती है. सरकार हर एक वर्ग के लोगों के लिए स्कीम्स लेकर आती है. फिर चाहे वह महिलाएं हों, बुजुर्ग हों, किसान हों, छात्र हों या फिर उद्यमी. केंद्र में जबसे मोदी सरकार आई है, तब से बिजनेस शुरू करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. कई लोगों को खुद का बिजनेस शुरू करने का मन होता है लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते. वजह- फंड. फंड के लिए उन्हें मार्केट में जाना पड़ता है और बिना गारंटी के बाजार से लोन मिलना नामुमकिन है.

Advertisment

इस वजह से आधे से ज्यादा लोगों के प्लान धरे के धरे रह जाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र सरकार ने खास योजना शुरू की है. इसमें लोगों को बिना लोन के लोन मिलता है, जिससे लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम कर सकें. आइये इन योजनाओं के बारे में जानते हैं. 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद से चार प्रकार का लोन दिया जाता है. ये आपको आपकी एलिजिबिलिटी और जरूरत के हिसाब से मिलता है. सरकारी डाटा के अनुसार, देश के करीब 33 लाख करोड़ लोग बिना गारंटी के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले चुके हैं. इस योजना के तहत, 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 

स्ट्रीट वेंडर्स को बिजनेस स्टार्ट करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए साल 2020 में सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत नया काम शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन उपलब्ध करवाया जाता है. तीन प्रकार का लोन इसमें मिलता है. पहली बार लोन लेते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का लोन मिलता है. वहीं, अगर आप दूसरी बार लोन लेते हैं तो आपको 20 हजार रुपये का लोन मिलता है. इसके अलावा, आपको तीसरी बार में 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है. 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 

पारंपिरक काम करने वाले लोगों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. कारीगरों को बिना गारंटी के इसके तहत लोन दिया जाता है. पहली बार में योजना के तहत एक लाख का तो दूसरी बार में योजना के तहत दो लाख रुपये का लोन मिलता है.  

 

PM modi loan schemes
      
Advertisment