देश के करोड़ों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2025 को ईएलआई यानी एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना का फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो पहली बार नौकरी शुरू कर रहे हैं. मोदी सरकार का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और वह आर्थिक रूप से मजबूत बने. इस योजना के तहत सरकार पहली बार नौकरी करने वाले हर युवा को ₹15,000 की आर्थिक मदद देगी. यह पैसा एक साथ नहीं बल्कि दो किश्तों में मिलेगा. पहली किश्त 6 महीने की नौकरी के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने पूरे होने के बाद मिलेगी. इसके अलावा जिन कंपनियों में ऐसे नए कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन्हें भी सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
सरकार ने इस योजना के लिए करीब ₹99,446 करोड़ का बजट तय किया है. यह योजना मोदी सरकार के पांच बड़ी युवा योजनाओं के उस पैकेज का हिस्सा है जिसके तहत 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, स्किल ट्रेनिंग और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. ईएलआई योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश में कुशल और सक्षम वर्क फोर्स तैयार हो. इससे युवाओं को पहली नौकरी मिलने में मदद मिलेगी और कंपनियों को भी नए कर्मचारियों को रखने में सहूलियत होगी. अब बात करते हैं कौन-कौन इस योजना का फायदा उठा सकता है. अगर आप पहली बार नौकरी कर रहे हैं और आपकी सैलरी ₹1 लाख प्रति माह से कम है तो आप इसके पात्र हैं. साथ ही यह जरूरी है कि आपका ईपीएफओ में नाम पहली बार जुड़ रहा हो. यानी इससे पहले आपका पीएफ खाता नहीं होना चाहिए.
वहीं, जिन कंपनियों में आप काम करेंगे उनका भी ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. अगर किसी कंपनी में 50 से कम कर्मचारी हैं तो उसे कम से कम दो नए कर्मचारी रखने होंगे और अगर 50 से ज्यादा हैं तो पांच नए कर्मचारी रखने होंगे. इस योजना का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा. आपको अलग से कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. जैसे ही आपका पीएफ खाता खुलेगा और आप लगातार 6 महीने तक नौकरी करेंगे, सरकार अपने आप डीबीटी के जरिए पैसा आपके खाते में भेज देगी. कुछ पैसा आपके पीएफ खाते में भी जाएगा जिसे आप बाद में निकाल सकते हैं. जरूरी डॉक्यूमेंट्स में आपको सिर्फ कंपनी का जॉइनिंग लेटर रखना है.