Farmer News: किसानों को लेकर देश की केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इन कदमों के साथ ही किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाना और उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है. फिर चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर फ्री बिजली, फ्री बीज से लेकर अन्य योजनाएं. इन स्कीम का देश के करोड़ों किसान लाभ भी उठा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा या यूं कहें सबसे बड़ी सौगात देने का काम किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
2025 में किसानों को बड़ी सौगात
भारत के कृषि प्रधान देश कहा जाता है. यही वजह है कि सरकार की ओऱ से किसानों के हित में कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. अब मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के बाद किसानों को नए साल से डीएपी पर सब्सिडी बढ़ा दी गई है.
कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर
बता दें कि हाल में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर मुहर लगी कि किसानों को डीएपी में सब्सिडी बढ़ा दी जाए. केंद्रीय मंत्री की ओर से इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. बता दें कि डीएफी उर्वरक के लिए 3850 करोड़ रुपए तक के एक मुश्त स्पेशल पैकेज को हरि झंडी दिखाई गई है.
फसल बीमा योजना पर बड़ा फैसला
बता दें कि मोदी सरकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. इसके तहत प्राकृतिक आपदाओं, बीमारी या अन्य वजहों से फसल से हुए नुकसान के लिए कृषकों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.
सरकार ने इस योजना के नियमों में भी संशोधन किया है. फसल बीमा योजना में प्रीमियम की दरों को कम किया जाएगा. इसके अलावा सरकार इस योजना में कवरेज राशि भी बढ़ाने पर विचार कर रही है.
जल्द ही किसान सम्मान निधि की 19 किस्त होगी जारी
इसके साथ ही बता दें कि नया वर्ष यानी 2025 किसानों के लिए एक और बड़ी सौगात लेकर आएगा. जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की जाएगी. इसको लेकर बताया जा रहा है कि इसी महीने की 15 तारीख तक इस संबंध में सरकार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आ सकता है. बता दें कि इस स्कीम के जरिए किसानों के खाते में 6000 रुपए जमा किए जाते हैं. ये रकम किसानों के तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाती है.