Advertisment

Metro Rules: दिल्ली मेट्रो में भूल से भी न करें यह गलती, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

दिल्ली मेट्रो में सफर करने के कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन न किए जाने पर कार्रवाई हो सकती है. हालांकि, कभी-कभी जल्दबाजी में लोग ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो जाता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
metro File

Metro (File)

Advertisment

मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे आसान और बढ़िया उपाय माना जाता है. दिल्ली, नोएडा, जयपुर, मुंबई सहित भारत के विभिन्न शहरों में मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है. दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को सहूलियत दी है. दिल्ली मेट्रो से तो रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. पीक आवर्स में यात्रियों का आंकड़ा काफी अधिक हो जाता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Haryana: ‘मौलवी ने मुझे राम-राम कहा’, सीएम योगी ने सुनाई जम्मू-कश्मीर यात्रा की कहानी

मेट्रो में सफर करने के लिए नियम

दिल्ली मेट्रो की स्थापना साल 2002 में हुई थी. डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसका संचालन करता है.  जैसे भारतीय रेलवे में सफर करने के नियम बनाए गए हैं, ठीक वैसे ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में सफर करने के लिए कुछ नियम कानून बनाए हैं. इन नियमों-कानूनों को सभी को मानना होता है. जो भी व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है.    

यह खबर भी पढ़ें- Israel in Lebanon: इस्राइल के हमले से खौफजदा लेबनान, अब तक 10 लाख लेबनानियों ने छोड़ा घर

जल्दबाजी में न करें यह गलती

दिल्ली मेट्रों में बहुत अधिक भीड़ होती है. मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर कुछ ही मिनट के लिए रुकती है. इसमें घुसने के लिए लोग जल्दबाजी में रहते हैं. कई बार मेट्रो में सीट पाने के लिए जल्द ट्रेन में घुसना चाहते हैं. हालांकि, इसी जल्दबाजी के वजह से लोग कई बार गलती कर देते हैं. इस जल्दबाजी के कारण उन्हें नुकसान हो जाता है. इस वजह से उन्हें कई बार नुकसान हो जाता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Ram Rahim: फिर 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आना चाहता है राम रहीम, सरकार ने चुनाव अधिकारी के पास भेजा मामला

250 रुपये का देना पड़ जाएगा जुर्माना

होता क्या है, जब कोई व्यक्ति देरी से मेट्रो स्टेशन पहुंचता है और ट्रेन को सामने प्लेटफॉर्म पर खड़ी देखकर वह सोचता है कि जल्द से जल्द ट्रेन में घुसना चाहता है. ऐसे में वह ध्यान नहीं दे पाता और महिला कोच में घुस जाता है. दिल्ली मेट्रो की सभी ट्रेनों में महिलाओं के लिए एक डिब्बा आरक्षित होता है. इसमें अगर कोई पुरुष चढ़ता है तो उसे 250 रुपये का जुर्माना देना पड़ता है. 

यह खबर भी पढ़ें- US: संयुक्त राष्ट्र में चीन पर बरसे एस जयशंकर, गाजा-यूक्रेन की स्थिति पर जताई चिंता, कहा- ग्लोबल साउथ पिछड़ रहा है

 

Delhi Metro
Advertisment
Advertisment
Advertisment