Mata Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल माता के दर्शनों के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से इस यात्रा में थोड़ी परेशानी आ रही थी. वजह थी एक खास मार्ग को बंद किया जाना. बिगड़े मौसम के चलते इस मार्ग को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब जानकारी मिली है कि बाणगंगा मार्ग को खोल दिया गया है. लिहाजा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए यात्रा मार्ग और आसान हो गया है.
माता वैष्णो देवी यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया है. पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग बाधित हो गया था, लेकिन अब हालात में तेजी से सुधार हो रहा है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाणगंगा मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया है, जिससे यात्रा सुगमता की ओर लौटती नजर आ रही है.
वैकल्पिक मार्ग से हो रही यात्रा
बता दें कि श्रद्धालु इस समय बाणगंगा क्षेत्र से होकर वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से माता के दर्शन के लिए बढ़ रहे हैं. मुख्य मार्ग पर अभी भी कुछ हिस्सों में मलबा और चट्टानों का अंबार है, जिसे हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. जेसीबी मशीनों और श्रमिकों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
बैटरी कार सेवा हुई बहाल
मौसम में सुधार के बाद बुधवार रात बैटरी कार मार्ग भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिससे बुजुर्गों और विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों को राहत मिली है. बैटरी कार सेवा के शुरू होने से अब यात्रा और भी अधिक सुविधाजनक हो गई है. श्राइन बोर्ड ने इस सेवा को फिर से सुचारु करने में तेज़ी दिखाई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
सीमित संख्या में श्रद्धालु हो रहे हैं मार्ग से रवाना
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अभी भी पूरी तरह से सुरक्षा नहीं है, इसलिए इस क्षेत्र से श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में और पूरी सावधानी के साथ गुजरने दिया जा रहा है. अधिकारियों ने साफ किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही श्रद्धालुओं की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है.
अधिकारी कर रहे हैं निगरानी
आपदा प्रबंधन दल, पुलिस, सीआरपीएफ और श्राइन बोर्ड के अधिकारी लगातार भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में मौजूद हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर कदम पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि यात्रा निर्बाध रूप से जारी रह सके.
यह भी पढ़ें - DDA Flats: दिल्ली में खरीदना चाहते हैं 10 लाख रुपए का घर तो बचे हैं सिर्फ इतने दिन, कहीं चूक न जाएं मौका