उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत भरी खबर, प्रदूषण में ऐसे ले सकते शुद्ध ऑक्सिजन

दिल्ली-एनसीआर में उत्तर प्रदेश में प्रदूषण अपने चरम पर है. इस दौरान, घर में साफ हवा बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको भारी-भरकम पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में उत्तर प्रदेश में प्रदूषण अपने चरम पर है. इस दौरान, घर में साफ हवा बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको भारी-भरकम पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Make your Room Purify Clean Air without Air Purifier know all ways

Purify your room Air in these ways

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में वायु प्रदूषण चरम पर है. यहां की हवा बहुत खराब हो गई है. खतरनाक प्रदूषण के वजह से सांस लेने में परेशानी, जुकाम, आंखों में जलन, सर्दी, स्किन एलर्जी आम हो चुकी है. फेफड़ों, दिलों और दिमाग में बीमारियां छा रही हैं. रोड पर तो आप प्रदूषित हवा के लिए मजबूर हैं पर घर में आप शुद्ध हवा के बीच रहे. अब आप सोचेंगे इसके लिए बड़ा खर्चा करना पड़ेगा, तो ऐसा नही हैं. 

Advertisment

न्यूजनेशन आपको बताएगा कि कैसे बिना एयर प्यूरीफायर के आप अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं.  

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

आप हवा को शुद्ध करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसेंशियल तेल हवा को शुद्ध करने का काम करता है. इससे आपको सांस लेने में परेशानी नहीं होगी. इसकी खुशबू एयर को प्यूरीफाई करती है. 

सॉल्ट लैंप्स का इस्तेमाल करें

इसके अलावा, सॉल्ट लैप्स का अब फैशन है. यह घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करती है. सॉल्ट लैंप घर की हवा को भी शुद्ध करती है. रॉक सॉल्ट नेचुरल एयर प्यूरीफाई भी करता है. हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को यह खत्म करता है.

बीज वैक्स का इस्तेमाल करें

घर की हवा को शुद्ध करने के लिए आप बीज वैक्स यानी मधुमक्खी की मोम से बनी मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह खास मोमबत्ती नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करती है. हवा में घुलने वाले हानिकारक कण को इससे कम किय़ा जा सकता है. घर की हवा को क्लीन करने में भी यह कारगर है. 

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करें

इन सबके अलावा, आप घर की हवा को शुद्ध करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्टिवेटेड चारकोल घर की हवा को साफ करता है. इसमें किसी प्रकार की खुशबू नहीं आती. यह हवा में मौजूद तत्वों को खत्म कर देती है. 

Air Purifier Plants Air Purifier Air Purifier For Home Best Air Purifier Air Purifier For Room
      
Advertisment