दिल्ली वालों के लिए आई खुशखबरी, दिल्ली में कल से शुरू होगा इन दो खास योजनाओं का रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए किसी को भी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है.

दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए किसी को भी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mahila Samman Yojana and Sanjeevani Yojana Registration Process starts from tomorrow Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

सोमवार 23 दिसंबर 2024 से दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. कुछ दिनों पहले ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों योजानओं का ऐलान किया था. केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों के घर जाएंगे. लोगों को आवेदन करने के लिए कहीं भी लाइन में नहीं लगना होगा. पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे.

केजरीवाल बोले- महिलाओं को महंगाई से राहत देने की योजना

Advertisment

दोनों ही योजनाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं. हमने पिछले दिनों दो योजनाओं का ऐलान किया था. हमने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. दिल्ली सरकार की स्कीम से महिलाओं को राहत देने का प्लान है.  

केजरीवाल ने बताया- कैसे होगा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन

आप प्रमुख केजरीवाल ने ऐलान किया कि महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेश कल से दिल्ली में शुरू हो जाएगा. आपको इसके लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. आप की टीम आपके घर आएगी औ आपका रजिस्ट्रेशन कराएगी. रजिस्ट्रेशन के बाद टीम आपको एक कार्ड देगी, जिसे संभालकर रखना होगा. 

दिल्ली सरकार की दोनों योजनाओं के बारे में जानें

महिला सम्मान योजना के तहत प्रदेश की हर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में 1000 रुपये ही आएंगे. अगर केजरीवाल चुनाव जीतते हैं तो चुनाव के बाद महिलाओं के खातों में 2100 रुपये डाले जाएंगे. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने प्रदेश के बजुर्गों के लिए भी एक खास स्कीम चलाई है. इसके तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में इसाज की सुविधा मिलेगी. संजीवनी योजना के तहत वर्तमान में मुफ्त इलाज के लिए किसी प्रकार की भी सीमा तय नहीं की गई है. खास बात है कि योजना का लाभ सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा.  

Delhi government Mahila samman yojana mahila samman yojana kya hai mahila samman yojana eligibility mahila samman yojana benefits Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Mukhyamantri Mahila Samman Yojana update Sanjeevani Yojana
Advertisment