Mahila Samman Certificate : क्या बंद होने वाली है यह योजना? जानें खबर से जुड़ा पूरा सच

Mahila Samman Certificate : नया साल यानी 2025 की शुरुआत से पहले एक बुरी खबर सामने आई है, जानकारी मिली है कि मोदी सरकार जल्द की एक सरकारी योजना को बंद कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी योजना का हिस्सा हैं तो जल्द ही यह कदम उठाएं-

Mahila Samman Certificate : नया साल यानी 2025 की शुरुआत से पहले एक बुरी खबर सामने आई है, जानकारी मिली है कि मोदी सरकार जल्द की एक सरकारी योजना को बंद कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी योजना का हिस्सा हैं तो जल्द ही यह कदम उठाएं-

author-image
Mohit Sharma
New Update
Mahila Samman Certificate

Mahila Samman Certificate Photograph: (Mahila Samman Certificate)

Mahila Samman Certificate: केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई योजनाओं शुरू करती है और जरूरत पड़ने पर उनको अपडेट भी करती है. यही नहीं, जब योजना का समय पूरा हो जाता है तो उसको बंद भी कर दिया जाता है. ऐसी ही एक सरकार योजना को सरकार जल्द ही बंद कर सकती है. इस योजना का नाम है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम. एक रिपोर्ट  के मुताबिक सरकार इस योजना को अगले साल बंद कर सकती है और अब इसमें मार्च 2025 तक ही निवेश किया जा सकता है. इस तरह से इस योजना में निवेश के अब कुछ महीने ही शेष हैं. 

Advertisment

अब तक 30,000 करोड़ रुपए का निवेश

जानकारी के अनुसार इस योजना में अब तक 30,000 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है. इस स्कीम में एफडी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है,  जोखिम बिल्कुल भी नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर कोई महिला योजना में 2 लाख रुपए का निवेश करती है तो 24 महीने यानी दो साल बाद उसको 2,32,044 रुपए का रिटर्न मिलेगा. योजना का खास बात यह है कि इसमें फिक्सड रिटर्न मिलता है और इसमें स्टॉक मार्केट के जैसे कोई जोखिम नहीं है. 

ये लोग खुलवा सकते हैं खाता

योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी महिला जिसकी उम्र 18 साल या ज्यादा हो, अपना खाता खुलवा सकती है. अगर कोई शख्स अपनी बेटी के नाम से अकाउंट खुलवाना चाहता है तो योजना में इसका भी प्रावधान है. योजना के तहत आप अपना खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस, बैंक में खुलवा सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों में यह सुविधा मौजूद है. 

 

नोट- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के बंद होने की खबर सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से ली गई है, न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

Mahila Samman Certificate
      
Advertisment