सरकार ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, अभी जानें

Maharashtra Government: महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने माझी लड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Schemes File Photo

Women (File Photo)

महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए खुशखबरी आई है. सरकार की ओर से चलाई जा रही माझी लड़की बहिन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट सभी के लिए जानना बहुत जरूरी है. अपडेट में महाराष्ट्र सरकार ने योजना के लिए आवेदन न कर पाईं बहनों को एक और मौका दिया है. आइये जानते हैं कि आखिर क्या है यह स्कीम…

Advertisment

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह महाराष्ट्र में भी सरकार माझी लड़की बहिन योजना लेकर आ गई है. इसके तहत सरकार महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देगी. रकम सीधे बहनों के बैंक खाते में डाली जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने इस बार आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना-2024 की घोषणा की थी. योजना में सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और हर साल तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का एलान किया है.

लोगों से मिली अच्छी प्रक्रियाएं

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लड़की बहिन योजना के तहत आवदेन करने के लिए अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. मंत्री ने बताया कि योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिस वजह से अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. योजना के तहत आवदेन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. हालांकि, बड़ी संख्या में आवेदन मिलने की वजह से अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

नए लोगों के खाते में एरियर 4500 रुपये डालेगा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा था कि जिन बहनों ने अब तक आवेदन नहीं किया है. वे इसके लिए आवेदन कर लें. जिससे पिछले तीन माह के 4500 रुपये भी उनके खातों में डाला जा सके. योजना मार्च 2025 तक के लिए हैं. हालांकि, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बजट में योजना के लिए प्रावधान लाया जाएगा.

maharashtra government schemes
      
Advertisment