Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव यानी महाकुंभ का आरंभ हो चुका है. जल्द ही शाही स्नान के साथ आस्था के इस प्रतीक को देखने जनसैलाब उमड़े वाला है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक हर कोई मुस्तैदी से लगा हुआ है.
इस बीच महाकुंभ-2025 को लेकर कई अहम जानकारियां भी सामने आ रही हैं. आप भी अगर महाकुंभ का हिस्सा बनने वाले हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. इस बार महाकुंभ में कुल 6 रंग में पास जारी किए जाएंगे. क्या है इन पास में रंगों का महत्व आइए जानते हैं.
महाकुंभ में मिलेगा 6 रंगों के पास
इस बार महाकुंभ 2025 में कुल 6 रंग के पास जारी किए जा रहे हैं. ये पास कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग रंग के होंगे. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन के सुचारू संचालन को लेकर कई अहम निर्देश भी जारी किए हैं. इसी के तहत 6 अलग-अलग रंगों के पास भी शामिल हैं.
किस के लिए कौन से रंग का पास
महाकुंभ के लिए जारी किए जा रहे पास के रंग हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. इसके तहत जिन 6 रंगों का चयन किया गया है. उनमें सफेद, केसरिया, पीला, आसमानी, नीला और लाल रंग प्रमुख रूप से शामिल हैं.
आपके लिए कौन से रंग का पास
1. सफेद : हाई कोर्ट, VIP, विदेशी राजदूत और NRI के लिए
2. केसरिया : अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं को
3. पीला : वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ
4. आसमानी : मीडिया के लिए
5. नीला : पुलिस बल
6. लाल : आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं
वाहन चालकों को मिलेंगे ई-पास
इस तरह हर किसी के लिए अलग-अलग रंग और पास की व्यवस्था की आस्था के सबसे बड़े इवेंट यानी महाकुंभ-2025 को लेकर जारी की गई है. बता दें कि महाकुंभ में वाहनों की पार्किंग को लेकर भी अलग-अलग सेक्टर तय किए गए हैं. मेला प्राधिकरण ने निकटतम पार्किंग तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुनिश्चित करने की कोशिश की है. इसको लेकर वाहन चालकों को ई-पास भी जारी किए जाएंगे.