/newsnation/media/media_files/fwfxewNT7NR04JDfLmGJ.jpg)
cm mohan yadav raksha bandhan gift
Ladli Behan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल रक्षा बंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को खास तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाली सरकार ने घोषणा की है कि इस महीने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. आमतौर पर, इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपये जमा होते हैं, लेकिन इस बार रक्षा बंधन पर 1500 रुपये जमा किए जाएंगे.
खुशहाली की बयार
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 29, 2024
खास होगा रक्षाबंधन इस बार
त्योहार के पहले लाड़ली बहनों को उपहार
💠 1 अगस्त 2024 को लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित होगी शगुन की राशि ₹250
▪️ योजना की राशि ₹1250 प्रतिमाह पूर्वानुसार होगी जारी @DRMohanYadav51#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh#लाड़ली_बहनाpic.twitter.com/oemiRNQ8j4
लाडली बहन योजना
लाडली बहन योजना के तहत, राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना है. इस साल रक्षा बंधन के खास मौके पर, सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को अतिरिक्त 250 रुपये देने का फैसला किया है, जिससे कुल राशि 1500 रुपये हो जाएगी.
उज्ज्वला योजना का भी लाभ
लाडली बहन योजना के अलावा, राज्य सरकार ने केंद्र की उज्ज्वला योजना के माध्यम से भी महिलाओं को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत इस महीने महिलाओं को सिलेंडर के लिए 450 रुपये दिए जाएंगे. यह कदम महिलाओं को घर के काम-काज में भी आर्थिक मदद प्रदान करेगा.
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस मौके पर राज्य की सभी लाडली बहनों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि रक्षा बंधन से पहले यह कदम राज्य की बहनों के लिए काफी बड़ा तोहफा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हमेशा से महिलाओं के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी.
इस प्रकार, मध्य प्रदेश सरकार ने इस रक्षा बंधन पर राज्य की महिलाओं को लाडली बहन योजना और उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक मदद का बड़ा तोहफा दिया है.