/newsnation/media/media_files/2025/12/27/rule-change-from-january-2026-2025-12-27-11-52-21.jpg)
Rule Change From January 2026: साल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है और 1 जनवरी 2026 के साथ ही नए साल की शुरुआत होगी. नए साल के आगमन के साथ कई ऐसे अहम आर्थिक और सरकारी नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम नागरिक, नौकरीपेशा, किसान और निवेशकों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं 1 जनवरी से लागू होने वाले प्रमुख बदलाव और उनका आपके जीवन पर क्या असर होगा?
1. PAN–Aadhaar लिंक अनिवार्य, वरना होगा बड़ा नुकसान
पैन और आधार को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 में खत्म हो रही है. अगर 1 जनवरी 2026 तक यह लिंक नहीं हुआ, तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. इससे आप इनकम टैक्स रिफंड, बैंकिंग सेवाएं, निवेश और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं.
2. UPI, SIM और मैसेजिंग ऐप्स पर सख्ती
डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. बैंक और सरकार UPI पेमेंट, SIM वेरिफिकेशन और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर नियम कड़े कर रहे हैं. WhatsApp, Telegram और Signal जैसे ऐप्स के जरिए होने वाले फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच लागू की जाएगी.
3. लोन और FD की ब्याज दरों में बदलाव
SBI, PNB और HDFC जैसे बड़े बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है, जो 1 जनवरी से प्रभावी होगी. वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें भी लागू होंगी, जिससे निवेशकों को अपने विकल्प दोबारा सोचने पड़ सकते हैं.
4. LPG सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव
हर महीने की तरह जनवरी में भी LPG गैस सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं. दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे थे. जनवरी में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव आपकी रसोई के बजट को प्रभावित कर सकता है.
5. CNG, PNG और ATF की कीमतें भी बदलेंगी
LPG के साथ-साथ CNG, PNG और जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी संशोधन हो सकता है. ATF की कीमतों में बदलाव का असर हवाई किराए पर भी देखने को मिल सकता है.
6. नए इनकम टैक्स कानून की तैयारी
नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 पूरी तरह 1 जनवरी से लागू नहीं होगा, लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR फॉर्म और नियमों को अधिसूचित करेगी. यह कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होकर Income Tax Act 1961 की जगह लेगा और टैक्स सिस्टम को सरल बनाएगा.
7. 8वां वेतन आयोग, कर्मचारियों को राहत
उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा. भले ही इसे लागू करने में समय लगे, लेकिन सैलरी और पेंशन का लाभ इसी तारीख से एरियर के रूप में मिलेगा.
8. किसानों के लिए नए नियम
कुछ राज्यों में PM-Kisan योजना का लाभ लेने के लिए यूनिक किसान ID जरूरी होगी. वहीं फसल बीमा योजना के तहत अब जंगली जानवरों से हुए नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे में करने पर मुआवजा मिल सकेगा.
9. गाड़ियों की कीमतों में इजाफा तय
निसान, BMW, MG मोटर, Renault और Ather जैसी कंपनियां 1 जनवरी 2026 से वाहनों के दाम बढ़ा सकती हैं. बढ़ोतरी 3,000 रुपये से लेकर 3 फीसदी तक हो सकती है.
कुल मिलाकर नया साल सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलता, बल्कि आपकी वित्तीय योजनाओं को भी नई दिशा देता है. ऐसे में इन नियमों की जानकारी पहले से होने पर आप बेहतर फैसले ले सकते हैं और अनावश्यक नुकसान से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Rules change from December: आज निपटा लें ये जरूरी काम, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे कई नियम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us