LPG Price 1 May 2025: महंगाई से आम जनता को मिली राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, Check करें नया Rate

LPG Price 1 May 2025:  आम आदमी के लिए मई महीने की शुरुआत पर ही बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. जी हां रसोई गैस की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को इनके दामों में उतार-चढ़ाव होता है.

LPG Price 1 May 2025:  आम आदमी के लिए मई महीने की शुरुआत पर ही बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. जी हां रसोई गैस की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को इनके दामों में उतार-चढ़ाव होता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

LPG Price 1 May 2025:  आम आदमी के लिए मई महीने की शुरुआत पर ही बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. जी हां रसोई गैस की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को इनके दामों में उतार-चढ़ाव होता है. लेकिन मई की पहली तारीख को सरकार ने रसोई गैस के दाम में कमी की है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत 15 रुपये तक सस्ता हो गया है. अप्रैल 2025 महीने के दौरान राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो अब 15 रुपये सस्ता होकर 1747 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है नया रेट. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - India-Pakistan War: भारत और PAK में हुआ परमाणु युद्ध तो जाएगी करोड़ों लोगों की जान,Expert की चेतावनी

यह भी पढ़े - Utility News: 1 मई से नहीं होगा इन 15 बैंकों में कोई भी लेन-देन, देखें पूरी लिस्ट

utility news in hindi utility trending utility news LPG Cylinder Price LPG Cylinder Price Today LPG Cylinder Price reduce lpg cylinder price News LPG Cylinder Price Fall utility hindi news Latest Utility
      
Advertisment