जन्माष्टमी पर रिकॅार्ड सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, सिर्फ 500 रुपए में पहुंचेगा घर

LPG Cylinder Price: जैसे ही महिने के अंतिम दिन होते हैं तो मिडिल क्लास की नजर एलपीजी के दामों पर टिकी रहती है. क्योंकि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं.

LPG Cylinder Price: जैसे ही महिने के अंतिम दिन होते हैं तो मिडिल क्लास की नजर एलपीजी के दामों पर टिकी रहती है. क्योंकि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
lpg-Image

LPG Cylinder Price:  जैसे ही महिने के अंतिम दिन होते हैं तो मिडिल क्लास की नजर एलपीजी के दामों पर टिकी रहती है. क्योंकि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं. 26 जनवरी को देशभर में भगवान कृष्ण का जन्म दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में यदि एलपीजी सिलेंडर सस्ता मिल जाए तो क्या ही कहना. जी हां यहां बात हो  रही है कंपोजिट गैस सिलेंडर की. जिसे देश के कई शहरों बेचने के लिए अनुमति मिल चुकी है. इसकी कीमत मार्केट में सिर्फ 500 रुपए है. यानि आम गैस सिलेंडर से पूरे 300 रुपए कम. यही नहीं इस गैस सिलेंडर की कई खासियत भी हैं. यह उठाने में हल्का होता है. साथ ही छोटे परिवारों के लिए  यह वरदान साबित हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर धड़ाम हुए सोने के दाम, अब 29 हजार में खरीद लो 1 तोला

कम खर्च वालों के लिए बेहतर विकल्प

लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया है. जिसकी कीमत आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 300 रुपए कम है. जी  हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 549 रुपए में मिल रहा है.  आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है.. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.

अभी बदलाव की कोई उम्मीद नहीं

आपको बता दें कि कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम तो हर माह कुछ न कुछ रिवाइज होते हैं. लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. इसलिए लोगों प्रतिमाह धर्य के सिवा कुछ नहीं मिलता. 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से मार्केट में नहीं आया है. कुछ स्थानों पर ही यह मिल रहा है. बताया जा रहा है कि जिन घरों में गैस की कम खपत है ये सिलेंडर उनके लिए बहुत खास हो सकता है.

utility Latest Utility News latest utility news today LPG matlab ki baatutility news Bihar lpg price Latest Utility Bharat Gas LPG Cylinder 19 Kg LPG Cylinder
      
Advertisment