LPG: यहां रिकॅार्ड सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, सिर्फ 450 रुपए में पहुंच रहा घर

LPG gas cylinder cheaper: अगर आप भी महंगा एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हुए परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को सिर्फ 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.

LPG gas cylinder cheaper: अगर आप भी महंगा एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हुए परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को सिर्फ 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Women-with-cylinder

LPG gas cylinder  cheaper:  अगर आप मध्यप्रदेश की निवासी हैं. साथ ही लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं तो  आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आपको सरकार की और से सिर्फ 1000 रुपए की आर्थिक मदद ही नहीं मिलेगी. बल्कि लाभार्थी बहनों को एलपीजी गैस सिलेंडर भी सिर्फ 450 रुपए में देने का फैसला सरकार ने कैबिनेट में लिया है. यही नहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ भी सरकार देने जा रही है. जिसके तहत मृत्यु होने पर दो लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.\

Advertisment

यह भी पढ़ें : 7th Pay: 50 लाख कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, सैलरी में होगा 8,000 रुपए का इजाफा

हर माह दिये जाते हैं 1250 रुपए 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM Ladli Behna Yojana योजना की शुरूआत की थी. जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1250 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सरकार देती है. लाड़ली बहना योजना शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि गरीब महिलाएं भी अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें. हालांकि बहुत जल्द लाड़ली बहना योजना की धनराशि बढ़ने जा रही है. बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को बढ़ाया जाएगा...  

सिर्फ 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

आपको बता दें कि जो महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं. उन्हें सरकार ने सिर्फ 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है. इससे पहले राजस्थान सरकार की ओर से 500 रुपये में सस्ता सिलेंडर दिया जा रहा था. आपको बता दें कि यह घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में की थी. योजना के तहत टीकमगढ़ जिले की लक्ष्मी रैकवार योजना की पहली हितग्राही बनी थी. अब वर्तमान मुख्यमंत्री योजना को आगे बढ़ा रहे हैं. 

LPG commercial lpg price hike Commercial LPG cylinder 19 Kg LPG Cylinder Cheap LPG
      
Advertisment