LPG Cylinder Price Hike: महीने के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, ये हैं नई कीमतें

LPG Cylinder Price Hike: महीने की पहली तारीख को देशवासियों को महंगाई की झटका लगा है. दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. इसके साथ ही देश के सभी शहरों में सिलेंडर के दाम बदल गए.

LPG Cylinder Price Hike: महीने की पहली तारीख को देशवासियों को महंगाई की झटका लगा है. दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. इसके साथ ही देश के सभी शहरों में सिलेंडर के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
LPG Cylinder Price hike

महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर (Social Media)

LPG Cylinder Price Hike: आज 1 दिसंबर है यानी महीने की पहली तारीख और पहले दी दिन आम आदमी को महंगा की झटका लग गया. दरअसल, आज रविवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा के बाद इनमें बदलाव करती हैं. इसी के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने रविवार को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. हालांकि ये बढ़ोतरी 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Advertisment

नई कीमतें आज से ही लागू

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफे के बाद नई कीमतें आज यानी 1 दिसंबर से ही देशभर में लागू हो गईं. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. तब भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे थे.

ये भी पढ़ें: 01 December 2024 Ka Rashifal: मेष, वृषभ, मकर समेत इन राशियों पर आज बरसेगी सूर्य देव की कृपा, जानें अन्य का हाल

जानें कहां कितने बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

1. 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद ये बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया. इससे पहले दिल्ली में व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 1802 रुपये थे.

ये भी पढ़ें: Big News: चीन का बड़ा कांड Exposed! भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी चोरी कर किया ये खेला, कंपनियों पर बैन की मांग

2. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1771 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले यहां व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 1754.50 रुपये थे.

3. जबकि कोलकाता में आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 15.50 रुपये का इजाफा हुआ है. अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1927 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है जो पहले 1911.50 रुपये प्रति सिलेंडर था.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

4. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 16 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. जो अब 1980.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. जो पहले 1964.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी.

LPG Cylinder Price LPG Cylinder Price Hike Commercial LPG cylinder prices LPG Cylinder Price Hike Today delhi lpg cylinder price
      
Advertisment