LPG Cylinder Price Down: देशभर के छोटे व्यापारियों, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. 1 अगस्त 2025 से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की है. हालांकि घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए कोई राहत नहीं दी गई है और 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में अभी भी 853 रुपये बनी हुई है.
लगातार हो रही है कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बीते कुछ महीनों से लगातार कमी देखी जा रही है. 1 जून 2025 को कीमतों में 24 रुपये की कटौती हुई थी. इसके बाद 1 जुलाई को 58.50 रुपये की कमी दर्ज की गई. वहीं अब 1 अगस्त को 33.50 रुपये की एक्स्ट्रा कटौती की गई है. जो ग्राहकों को राहत देने वाली है.
इन लोगों को होगा फायदा
बता दें कि जनवरी 2025 से अब तक कई चरणों में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है, जिससे छोटे कारोबारियों को कुछ राहत महसूस हो रही है. इस कटौती के चलते होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैटरिंग और फूड स्टॉल जैसे व्यवसाइयों को सीधा फायदा पहुंचेगा.
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए स्थिर बनी हुई कीमतें
जहां कमर्शियल सिलेंडर के दामों में लगातार राहत मिल रही है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल किसी तरह की छूट नहीं मिली है. अगस्त 2023 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 903 रुपये से घटाकर 703 रुपये कर दी गई थी. इसके बाद अप्रैल 2025 में कीमत बढ़कर 853 रुपये हो गई. लेकिन अप्रैल से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. करीब लगभग डेढ़ साल से घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. आम जनता, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए यह एक चिंता का विषय है क्योंकि रसोई खर्चों में गैस की कीमत का अहम योगदान होता है.
मेट्रो शहरों में क्या है नए दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो कटौती के बाद यहां 1631.50 रुपए कर्मिशियल सिलेंडर के दाम हैं जबकि 853 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत है. इसी तरह मुंबई की बात करें तो यहां कटौती के बाद 1582.50 रुपए कर्मशियल सिलेंडर और 852 रुपए घरेलू सिलेंडर के दाम हैं. कोलकाता में 1,734.50 और 879 रुपए कीमत है, इसी तरह चेन्नई में ये रेट 1,789 और 868 रुपए है.
राहत की उम्मीद
देशभर के उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की जाएगी. त्योहारी सीजन नजदीक है और महंगाई से जूझ रही आम जनता को सरकार से राहत की दरकार है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आई इस ताजा कटौती से जहां छोटे व्यवसायों को कुछ राहत मिली है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल इंतजार करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें - रजिस्ट्री कराने को देने होंगे ज्यादा पैसे, UPI के भी बदले नियम, जानिए 1 अगस्त से हुए और क्या बदलाव