किसी को नहीं थी उम्मीद! अचानक इतने गिर जाएंगे गैस के दाम, बस इतने में मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG Cylinder New Rate: घरेलू गैस सिलेंडर देश में आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. सिलेंडर के दाम कम और ज्यादा होने का असर आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है.

LPG Cylinder New Rate: घरेलू गैस सिलेंडर देश में आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. सिलेंडर के दाम कम और ज्यादा होने का असर आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
LPG Gas New Rate

LPG Gas New Rate Photograph: (LPG Gas New Rate)

LPG Cylinder New Rate:  देश में महंगाई आसमान छू रही है. आलम यह है की रोजमर्रा की चीजों के भाव भी आम आदमी के बजट से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में घरों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली गैसे के बढ़ते दाम लोगों को परेशान में डाल रहे हैं. क्योंकि गैस का मुद्दा अमीर और गरीब दोनों से जुड़ा हुआ है. इसलिए सरकार का फोकस भी इस पर ज्यादा है. इस क्रम में सरकार ने नागरिकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. खबर यह है कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बेतहाशा कमी की है, जिसके बाद अब सिलेंडर केवल 450 रुपए में दिया जाएगा. 

Advertisment

LPG Gas New Rate

दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान (क्षेत्रफल के हिसाब से) की. यहां के निवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण सूचना यह है कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करते हुए उसको केवल 450 रुपए का कर दिया है. अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और आपके पास वहां का राशन कार्ड है तो आप भी राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. राजस्थान सरकार के इस कदम के बाद राज्य के लोगों को भारी खुशी का माहौल है. यहां आपको एक बात और बता दें कि आपको योजना का फायदा तब मिलेगा, जब आपकी एलपीजी आईडी राशन कार्ड से जुड़ी हुई होगी. ऐसे में अगर आपने इस काम को पूरा नहीं किया है तो बिना देरी लगाई इसको निपटा लीजिए, कहीं ऐसा न हो कि आप इस योजना से वंचित रह जाएं. 

68 लाख परिवारों को होगा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को एक सितंबर 2024 से ही घरेलू गैस सिलेंडर किफायती दामों में दिया जा रहा है. सरकार की इस योजना का फायदा राजस्थान के 68 लाख परिवारों को होगा. इसके साथ ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी लाभार्थियों के बैंक खातों में आएगी. राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ केवल नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, बीपीएम और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. 

LPG cylinder LPG Cylinder Rate Cut LPG Cylinder Rate Today LPG lpg cylinder rate lpg gas cylinder rate LPG Cylinder Rates LPG Cylinder new rate
      
Advertisment