/newsnation/media/media_files/2024/12/30/AD5tEqE6O3Mp0GHoqHN1.jpg)
LPG-Price (30) Photograph: (GOOGALE)
LPG Cylinder Price: जैसे ही महिने के अंतिम दिन होते हैं तो मिडिल क्लास की नजर एलपीजी के दामों पर टिकी रहती है. क्योंकि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं. लेकिन इस माह की एक तारीख को सिर्फ माह ही नहीं बदल रहा है, बल्कि साल भी चेंज हो रहा है. यानि कुछ ही घंटों बाद आप सन 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में लोगों को पेट्रोलियम कंपनीज से बड़ी उम्मीद है. लेकिन सरकार ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया और नए साल से पहले ही एलपीजी के दाम कम कर दिये हैं. हालांकि जो सिलेंडर सस्ता मिल रहा है. वह आम सिलेंडर नहीं है. साथ ही उसमें गैस भी 10 किग्रा ही आती है. आइये जानते हैं क्या है माजरा..
ज्यादातर शहरों में मंजूरी
दरअसल, लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया था. जिसे अब बेहतर रेस्पोंस मिल रहा है.इसकी कीमत मार्केट में आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 250 रुपए कम है. जी हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 549 रुपए में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.