LPG Cylinder Price: कंपोजिट गैस सिलेंडर के दामों में आई कमी, इतने रुपए में ले जाएं घर

LPG Cylinder Price: गैस एक आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. क्योंकि शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जिसकी रसोई में गैस के अलावा किसी दूसरे ईंधन से चूल्हा चलता हो. इसलिए गैस के बढ़ते-घटते दाम हर इंसान को प्रभावित करते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
LPG-Price (30)

LPG-Price (30) Photograph: (GOOGALE)

LPG Cylinder Price:  जैसे ही महिने के अंतिम दिन होते हैं तो मिडिल क्लास की नजर एलपीजी के दामों पर टिकी रहती है. क्योंकि हर माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट रिवाइज होते हैं. लेकिन इस माह की एक तारीख को सिर्फ माह ही नहीं बदल रहा है, बल्कि साल भी चेंज हो रहा है. यानि कुछ ही घंटों बाद आप सन 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में लोगों को पेट्रोलियम कंपनीज से बड़ी उम्मीद है. लेकिन सरकार ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया और नए साल से पहले ही एलपीजी के दाम कम कर दिये हैं. हालांकि जो सिलेंडर सस्ता मिल रहा है. वह आम सिलेंडर नहीं है. साथ ही उसमें गैस भी 10 किग्रा ही आती है. आइये जानते हैं क्या है माजरा..

Advertisment

ज्यादातर शहरों में मंजूरी

दरअसल, लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया था. जिसे अब बेहतर रेस्पोंस मिल रहा है.इसकी कीमत मार्केट में आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 250 रुपए कम है. जी हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 549 रुपए में मिल रहा है.  आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.

करना होगा इंतजार
 

हालांकि आपको बता दें घरेलू सिलेंडर जिसमें 14 किग्रा गैस आती है. उसकी कीमत जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि 1 तारीख को ही पता चल सकेगा कि दामों में इजाफा हुआ है अथवा कटौती. हालांकि पिछले कई माह में घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई हलचल नहीं हुई है. इसलिए लोगों प्रतिमाह धर्य के सिवा कुछ नहीं मिलता. 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से मार्केट में नहीं आया है. 

latest utility news today Latest Utility News check new LPG prices LPG matlab ki baatutility news LPG Price Latest Utility
      
Advertisment