LPG Cooking Gas Cylinder: देशभर की गृहणियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है उनकी रसोई और अगर आप रसोई चलती हैं तो यकीनन आपके लिए रसोई गैस का सस्ता होना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि सरकार की ओर से समय-समय पर महिलाओं के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं का मकसद महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के साथ-साथ पहली पंक्ति में लाना है. बता दें कि इस बीच सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती कर डाली है. इस कटौती के बाद महिलाओं में जश्न का माहौल है.
यह भी पढ़ें - अभी-अभी इतना सस्ता हो गया सोना, बस 50 हजार में मिल रहा 1 तोला
कितना सस्ता हुआ LPG Cooking Gas Cylinder
दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर सस्ता करने का ऐलान किया है. इसके तहत एलपीजी सिलेंडर प्रति टंकी पर 300 रुपए तक कम कर दिए हैं. वहीं पीएनजी यानी पाइप लाइन का दायरा भी बढ़ा दिया है.
सरकार का दावा है कि इससे गैस उपभोक्ताओं को काफी बचत होगी. दरअसल एलपीजी जहां 70 रुपए प्रति किलो बिकता है वहीं पीएनजी में ये 55 रुपए के आस-पास ही पड़ती है.
यह भी पढ़ें - Maharashtra Next CM Final: सीएम चेहरे से हटा सस्पेंस! साफ हो गई पूरी पिक्चर
क्या है पीएनजी गैस और कैसे पड़ती है सस्ती
रसोई घर में एलपीजी के अलावा पीएनजी का भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. पाइप्ड नेचुरल गैस कहा जाता है. बता दें कि भूमिगत पाइपलाइनों के एक नेटवर्क के जरिए सीधे घरों या फिर वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है.
यह भी पढ़ें - PM Awas Yojana 2.0 को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, सरकार ने बढ़ा दी राशि By Dheeraj Sharma Nov 27, 2024 16:07 IST 2 Min read
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अब पीएनजी की सुविधा शुरू कर दी गई है. मेट्रो शहरों की तर्ज पर ही हिमाचल प्रदेश को विकसित किया जा रहा है और महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं को चला कर उन्हें संपन्न बनाया जा रहा है. पहले चरण में जिन इलाकों को जोड़ा जा रहा है उनमें प्रमुख रूप से संजौली हिमुडा कॉलोनी, बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर, कालाअंब सरकारी कॉलोनी, सोलन, झाकड़ी, दत्त नगर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - Fastag वालों के लिए बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक भी रुपए का टोल टैक्स