Telecom Rules 2025: नए साल में यूजर्स को महंगे प्लान से मिल सकता है छुटकारा, जानें नया अपडेट

Telecom Rules 2025: नए साल में देशवासियों को महंगे प्लांस से राहत मिल सकती है, क्योंकि सरकार टेलिकॉम संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है.

Telecom Rules 2025: नए साल में देशवासियों को महंगे प्लांस से राहत मिल सकती है, क्योंकि सरकार टेलिकॉम संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
trai29

trai29 Photograph: (GOOGALE)

Telecom Rules 2025:  वर्तमान में देश में 90 प्रतिशत लोग मोबाइल यूजर्स हैं. इसलिए यह खबर पढ़कर वे लोग जरूर गदगद हो जाएंगे. जिन्हें बिना वजह की डेटा लेना पड़ता है. क्योंकि टेलीकॅाम कंपनीज ने ऐसा कोई रिचार्ज प्लान नहीं बनाया. जिसमें इंटरनेट डेटा एड न हो. इसकी वजह से ऐसे यूजर्स जो सिर्फ कॅालिंग के लिए मोबाइल चलाते हैं, उन्हें महंगा रिचार्ज कराने के लिए बाध्य होना पड़ता था. लेकिन सूचना मिल रही है कि 1 जनवरी 2025 से टेलीकॅाम कंपनीज की मनमानी पर लगाम लग जाएगी. यानि यूजर्स बिना डेटा के भी सस्ते रिचार्ज करा सकेंगे. यही नहीं ट्राई ने तो 10 रुपए का रिचार्ज निकालने के लिए भी टेलीकॅाम कंपनियों को हिदायत दी है. ताकि हर व्यक्ति रिचार्ज करा सके.

Advertisment

इन लोगों को होगा फायदा

दरअसल, इस बदलाव से देश के बड़े तबके को सीधा फायदा होने वाला है. क्योंकि सर्वे में सामने आया है कि आज भी 20 फीसदी से ज्यादा ऐसे यूजर्स हैं. जिनके पास आज भी बटन वाला मोबाइल सैट है. इसलिए उन्हें बिना वजह से टेलीकॅाम कंपनियों की मनमानी के चलते महंगा डेटा वाला रिचार्ज कराना पड़ता था. साथ ही करोड़ों की संख्या में स्मार्ट फोन यूजर्स भी ऐसे हैं. जो डेटा का इस्तेमाल मोबाइल पर नहीं करते हैं. इसलिए ट्राई के इस आदेश से देश के करोडों लोगों को बड़ा फायदा हो जाएगा. आपको बता दें कि देश में  खास तौर पर करीब 150 मिलियन 2G यूजर्स, डुअल-सिम ओनर्स, बुजुर्ग व्यक्ति और ग्रामीण निवासियों को इसका फायदा होगा.

10 रूपए का रिचार्ज शुरू करने का भी आदेश

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पहले 2G टेक्नोलॉजी को भारत के डिजिटल ग्रोथ में बाधा बताया था. चार साल पहले, जियो ने पॉलिसी मेकर्स से 2G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया था. ताकि उनका व्यापार लगातार बड़ा मुनाफा देता रहे. लेकिन ट्राई ने आम जनता की सच्चाई को जानकर आदेश दिया है. जिसमें जियो, एयरटेल, वीआई, बीएसएनएल सहित सभी कंपनियों को दो टूक कहा गया है कि आम जनता के लिए ऐसे भी रिचार्ज प्लान मार्केट में होने चाहिए. जिसमें डेटा की बाध्यता न हो. साथ ही सबसे छोटा रिचार्ज 10 रुपए का भी होना चाहिए. 

utility Latest Utility News latest utility news today utility breaking news Trai matlab ki baatutility news utility hindi news Latest Utility utility breking news
      
Advertisment