/newsnation/media/media_files/2024/12/20/sCO4EQ7gbZlpEftYxkYh.jpg)
Now you can travel in trains without ticket Photograph: (NEWS NATION)
Indian Railways: रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. हर दिन किसी न किसी रूप में करोड़ों लोगों का सरोकार रेलवे से होता है. कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसे दिन भी आ जाते हैं जब उन्हें इमरजेंसी में कहीं जाना होता है. लेकिन उनके पास रिजर्वेशन नहीं होता है. यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो परेसान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे ने ऐसी स्थिति में यात्रियों को खास सुविधा दी है. ऐसे में यात्री बिना टिकट भी देश की किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. रेलवे ने ऐसी स्थिति में यात्रा के लिए पहले ही नियमों में बदलाव किया था. जिसका लाभ यात्री जानकारी के अभाव नहीं ले पा रहे हैं.. आइये जानते हैं किस कंडिशन में आप बिना टिकट भी ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं.
पूरी तरह से लीगल होगी आपकी यात्रा
नियमों के मुताबिक यदि आप इमरजेंसी में कहीं यात्रा कर रहे हैं. साथ ही आपका रिजर्वेशन नहीं है तो बे हिचक किसी भी ट्रेन में चढ़ सकते है. लेकिन यहां आपको कुछ शर्तों को फॅालो करना पड़ेगा. यदि आप रेलवे के नियमों को फॅालो कर लेंगे तो कोई भी टीटीई आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता है. साथ ही कोई जुर्माना भी नहीं बनेगा. ऐसी स्थिति में आपको प्लेटफॅार्म टिकट जरूर साथ रखना है. इसके बाद सीधे रेल टीटीई के पास जाना है. इसके बाद प्लेटफॅार्म टिकट दिखाकर अपने गणत्व्य तक का टिकट बनवा लेना है. यदि ट्रेन में सीट होगी तो आपको टीटीई को सीट भी देनी होगी. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो इसकी शिकायत भी आप स्टेशन अधीक्षक से कर सकते हैं.
सीट पाने के भी अधिकारी
आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में यदि आपके पास प्लेटफॅार्म टिकट है. साथ ही आप टीटीई के पास जकर संबंधित स्टेशन तक टिकट बनवा रहे हैं. अब नियमों के तहत यदि ट्रेन में सीट खाली है तो आपको सीट भी मिल जाएगी. इस नियम को लागू करने के पीछे रेलवे का मानना है कि टिकट की वजह से किसी भी यात्री का कोई मुख्य काम न छूट जाए. क्योंकि बिना टिकट रेल में यात्रा करना कानूनी रूप से अवैध माना जाता था. जिसके चलते यात्री कई बार रिजर्वेशन न होने पर यात्री अपनी यात्रा छोड़ देते हैं. इस नियम को रेलवे ने पहले ही लागू कर दिया था. लेकिन आज भी ज्यादातर यात्रियों को नियम के बारे में जानकारी नहीं है.