यह खास तरह का सिलेंडर हुआ सस्ता, आम सिलेंडर से 300 रुपए तक सस्ता, जानें क्या है आपके शहर में रेट

LPG Cylinder Price: अगर आप भी महंगा एलपीजी गैस सिलेंडर लेते-लेते थक गए हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने अब ज्यादा शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी है.

LPG Cylinder Price: अगर आप भी महंगा एलपीजी गैस सिलेंडर लेते-लेते थक गए हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने अब ज्यादा शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
LPG-Price (30)

LPG-Price (30) Photograph: (GOOGALE)

LPG Cylinder Price:  अगर आप भी महंगा एलपीजी गैस सिलेंडर लेते-लेते थक गए हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने अब ज्यादा शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी है. जिसके दाम आम सिलेंडर से पूरे 300 रुपए तक कम है. यदि आपके घर का खर्च भी कम है तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है. यही नहीं इस सिलेंडर की ढेर सारी विशेषताएं भी हैं. यह उठाने में हल्का होता है. साथ ही पारदर्शी भी है. यानि गैस खत्म होने पर इसे हिलाकर देखने की जरूरत नहीं है. आपको पहले ही पता चल जाएगा की गैस खत्म हो गई है..

Advertisment

 

अब ज्यादा शहरों में मिली अनुमति 

10 किग्रा वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर को अब देश के कई शहरों बेचने के लिए अनुमति मिल चुकी है. इसकी कीमत मार्केट में सिर्फ 500 रुपए है. यानि आम गैस सिलेंडर से पूरे 300 रुपए कम. यही नहीं इस गैस सिलेंडर की कई खासियत भी हैं. यह उठाने में हल्का होता है. साथ ही छोटे परिवारों के लिए  यह वरदान साबित हो रहा है...लखनऊ की बात करें तो ये सिलेंडर 510 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए दो लोगों की आवश्यकता नहीं होती है. एक व्यक्ति ही इसे तीन मंजिल पर लेकर चढ़ सकता है. 

कम खर्च वालों के लिए बेहतर विकल्प

लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया है. जिसकी कीमत आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 300 रुपए कम है. जी  हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 549 रुपए में मिल रहा है.  आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है.. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.

नहीं हुई कटौती
 

वहीं आपको बता दें कि आम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी जस के तस बने हैं. हालांकि कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में जरूर नए साल पर 16 रुपए की कटौती की गई थी. 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से मार्केट में नहीं आया है. कुछ स्थानों पर ही यह मिल रहा है.

check new LPG prices LPG LPG Price Change Bharat Gas LPG Cylinder
      
Advertisment