Weather Forecast Today: घने कोहरे से लेकर बारिश तक, जानिए आईएमडी ने किन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

दिन निकलते ही IMD की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इस चेतावनी के तहत लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. स्कूल-कॉलेज भी बंद करने के निर्देश जारी हो गए हैं.

दिन निकलते ही IMD की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इस चेतावनी के तहत लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. स्कूल-कॉलेज भी बंद करने के निर्देश जारी हो गए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Weather update 5 December 2024

Weather Updates: देशभर में एक बार फिर लोगों के घरों में कैद होने की स्थिति बन रही है. इस बीच एक और बड़ा खतरा सामने आया है. इसको लेकर आईएमडी की ओर से सबसे बड़ा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. दरअसल देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कुछ राज्यों औऱ शहरों में हालात काफी खराब  हैं. क्योंकि यहां तेज बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चल रही हैं. बिगड़े मौसम की वजह से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. 

Advertisment

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से देश के कुछ हिस्सों में बड़ा अलर्ट जारी हुआ है. ये अलर्ट बारिश के साथ-साथ सर्द हवाओं को लेकर भी जारी हुआ है. बिहार समेत कुछ हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. ऐसे में यहां के कई शहरों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की स्थिति भी बन रही है. 

आईएमडी के मुताबिक 8 और 9 दिसंबर को बिहार के कई इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. इनमें पटना, भागलपुर से लेकर मुजफ्फरपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं. यहां पर आने वाले कुछ दिनों में तापमान में कटौती के भी हालात बने हुए हैं. 

घना कोहरा और धुंध करेगी परेशान

बता दें कि उत्तर भारत में गना कोहरा और धुंध को लेकर चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों से जब तक जरूरी न हो घरों देर रात और अल सुबह न निकलने की नसीहद दी गई है. एक्सप्रेस वे पर भी वाहनों की स्पीड लिमिट को कम कर दिया है.  

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. बीते दिन की बात की जाए तो हरियाणा का हिसार सबसे सर्द रहा है. यहां पर तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. 

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रों में भी वेदर की चाल बदल रही है. यहां पर बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी पूर्वानुमान है. कुछ हिस्सों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं जबकि कुछ हिस्सों में लोगों को घर से ही काम करने की बात कही गई है. 

दक्षिण राज्यों में भी बारिश की संभावना

देश के दक्षिण राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं. यहां पर मछुआरों को समुद्र तट के करीब न जाने की नसीहत दी गई है. 

weather report today imd alert lockdown Weather Updates Rainfall Alert Todays Weather Report IMD Rainfall Alert Lockdown News
      
Advertisment