8th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज, बेसिक सैलरी में हो सकता है इजाफा

8th Pay Commission : 2025 से पहले देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है. खबर यह है कि सरकार नए साल में कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि कर सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
8th-Pay-Commission 26

8th-Pay-Commission 26 Photograph: (NEWS NATION)

8th Pay Commission:  देश के करोड़ों कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि ताजा खबर मिल रही है कि इसी बजट में आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर मुहर लग जाएगी. हालांकि अभी खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है. आधिकारिक तौर पर घोषणा होना अभी बाकी बताया जा रहा है. आपको बता दें कि 8वां वेतन आयोग फरवरी, 2025 से लागू करने की बात चल रही है. जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी 51400 रुपए हो जाएगी.   विभीगीय सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इसकी पूरी रूपरेखा  तैयार कर ली गई है. घोषणा सिर्फ औपचारिकता महज है. लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर घोषणा न हो जाए कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

Advertisment

फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने पर सहमती

मीडिया रिपोर्ट कहा गया है कि संयुक्‍त सलाहकार समिति की राष्‍ट्रीय परिषद ने सरकार से 8वें वेतन आयोग के साथ फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने की भी मांग की है. आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्‍टर की दर  2.57 हैं. जिसे इस बार बढ़ाकर 2.86 करने की मांग की जा रही है. फिटमेंट फैक्‍टर के आधार पर ही वेतन आयोग लागू किया जाता है और सैलरी व पेंशन में इजाफा होता है.  बताया जा रहा है कि यदि सरकार 2.86 पर सहमती देती है तो बेसिक सैलरी 8 हजार से बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब हुआ कि सैलरी में करीब 3 गुने का इजाफा हो सकता है.

पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

8वां वेतन आयोग लागू होते ही सिर्फ कर्मचारियों को ही फायदा नहीं होगा. बल्कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन लेने वालों को बंपर फायदा होने वाला है. अभी न्‍यूनतम पेंशन 9 हजार रुपये है, जो 2.86 के फिटमेंट फैक्‍टर के हिसाब से बढ़कर 25,740 रुपये पहुंच जाएगी. ध्‍यान रहे यह कैलकुलेशन सिर्फ न्‍यूनतम बेसिक सैलरी और पेंशन के लिए है. हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया था. जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए दिया जा रहा है. 

 

 

budget 2025 8th pay commission salary increase 8th pay commission date 8th pay commission salary calculator 8th Pay Commission
      
Advertisment