लो.. आ गई लाखों कर्मचारियों की मौज, वर्क फ्रॉम होम की मिली छूट, सरकार ने की घोषणा

work from home: अगर आप भी दिल्ली राज्य के कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने कर्मचारियों को work from home करने की छूट दे दी है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
WFH-Delhi-govt

work from home:  अगर आप भी दिल्ली राज्य के कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने कर्मचारियों को work from home करने की छूट दे दी है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. हालांकि अभी सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही ये आदेश जारी किये गए हैं. साथ ही 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति मिल गई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए  सरकार ने  सचिवालय में आज यानी बुधवार दोपहर एक बजे अधिकारियों के साथ बैठक भी बुलाई है. ताकि आदेशों का ठीक से अनुपालन हो सके. आइये जानते हैं क्या है सरकार के नए आदेश. 

Advertisment

एक्स अकाउंट पर की पोस्ट

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है. यही नहीं इससे पहले दिल्ली मंगलवार को भी प्रेस वार्ता करके दिल्ली में ऑड-ईवन नियम लागू करने के भी संकेत दिए थे. आपको बता दें कि दिल्ली में हवा पूरी तरह से जहरीली हो गई है. जिसके चलते स्कूल-कॅालेज पहले ही बंद कर दिये गये हैं.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के तहत सरकार के ग्रेप-4 के लागू हुए नियमों के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शहर के सभी निर्माण स्थलों पर धूल प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं. 

किया गया निर्देशित

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से पड़ोसी राज्यों के प्रतिनि​धियों के साथ बैठक बुलाने की अपील की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार किए गए अनुरोध पर भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कोई फैसला नहीं लिया है. 

Delhi work from Home Continue With Work From Home indian work from home work from home
      
Advertisment