लो... रिकॅार्ड सस्ता हो गया सोना, 6000 रुपए तक गिरे दाम, सिर्फ 22500 रुपए प्रति तौला करें खरीदारी

Gold Rate: त्योहारी सीजन लगभग बीत चुका है, वेडिंग सीजन का आगाज हो चुका है. पूर्वानुमान था कि इस बार वेडिंग सीजन में सोने के रेट 90 हजार रुपए प्रति तौला के आसपास पहुंच जाएंगे. लेकिन मार्केट ने सभी एक्सपर्ट के दावे धरासायी कर दिये.

Gold Rate: त्योहारी सीजन लगभग बीत चुका है, वेडिंग सीजन का आगाज हो चुका है. पूर्वानुमान था कि इस बार वेडिंग सीजन में सोने के रेट 90 हजार रुपए प्रति तौला के आसपास पहुंच जाएंगे. लेकिन मार्केट ने सभी एक्सपर्ट के दावे धरासायी कर दिये.

author-image
Sunder Singh
New Update
Gold-Price-2

Gold Rate: त्योहारी सीजन लगभग बीत चुका है, वेडिंग सीजन का आगाज हो चुका है. पूर्वानुमान था कि इस बार वेडिंग सीजन में सोने के रेट 90 हजार रुपए प्रति तौला के आसपास पहुंच जाएंगे. लेकिन मार्केट ने सभी एक्सपर्ट के दावे धरासायी कर दिये. जी हां आज 24 कैरेट सोने के दाम 74000 रुपए प्रति तौला से भी कम हो गये हैं. वहीं चांदी भी लगभग 2300 रुपए टूटी है. खुशखबरी ये है कि पिछले 10 दिन में सोने-चांदी के दाम 6 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं और ये अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की खबर के बाद से ऐसा हुआ है. आपको बता दें कि 22 कैरेट सोना आपको 68000 रुपए प्रति तौला तक मिल जाएगा. वहीं 18 कैरेट सोने के दाम 60 हजार रुपए तौला से नीचे पहुंच चुके हैं. साथ ही 9 कैरेट के सोने की बात करें तो आप सिर्फ 22500 रुपए तौला में ज्वैलरी बनवा सकते हैं..

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिजली फ्री के बाद अब UP के किसानों को मिल गई ये बड़ी खुशी, लोन माफ की हुई घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 

स्थानीय बाजार में आज दिल्ली में सोने के दाम 100 रुपये चढ़कर 69,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. इस तरह लोकल भाव पर देखें तो 22 कैरेट वाला सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है. इसके साथ ही 24 कैरेट शुद्धता वाला सोने का दाम 110 रुपये चढ़कर 75,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है. वहीं ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के पोर्टल पर दिए गए रेट के मुताबिक ताजा रेट 73500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

 

24 कैरेट में  नहीं बनती ज्वैलरी 

अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे.  ज्वैलरी के 22, 20, 18 कैरेट सोना सही माना जाता है. वहीं कुछ लोग 14 कैरेट और 9 कैरेट में भी ज्वैलरी बनवाते हैं.. यहां जिस सोने की बात हो रही वह 9 कैरेट सोना है. जिसमें सोने की मात्रा सिर्फ 37 फीसदी रहती है.. 

 

वेडिंग सीजन में गुलजार हुए बाजार

मेरठ सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक वेडिंग सीजन में इस बार लग रहा मार्केट अच्छा रहने वाला है. क्योंकि लगातार गिर रहे सोने के दामों ने सबको चौंका दिया है. आज भी दामों में गिरावट दर्ज की गयी है.  फिलहाल लोग ज्यादातर ज्वैलरी 14 और 18 कैरेट के सोने में बनवा रहे हैं. इस सोने की ज्वैलरी सस्ती पड़ती है. क्योंकि इसमें मिलावट होती है.  एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. 

यहां जानें कैरेट का खेल
 

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

Gold price 10 grams gold Price today 22k Gold Price Today 22ct gold price today 22 Carat Gold Price 10 gram gold Price
      
Advertisment