LIC Saral Pension Scheme: सेविंग हर व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी होती है. नौकरी करते वक्त ही लोग अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए सेविंग शुरू कर देते हैं, जिससे रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता न हो. अधिकतर नौकरियों में आज भी लोगों को पेंशन नहीं मिलती है. ऐसे में न्यूजनेशन आपको एक खास स्कीम बताने वाला है, जिसमें निवेश करने के बाद आपको हर माह 12 हजार रुपये पेंशन मिलते हैं.
यह खास स्कीम भारतीय बीमा निगम यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन चलाती है. स्कीम का नाम है- LIC सरल पेंशन प्लान. आइये आपको बताते हैं, कैसे इस योजना में निवेश करके आपको 12 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
LIC Scheme: एलआईसी सरल पेंशन प्लान स्कीम
इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसके बाद आपको 12 हजार रुपये हर महीने पेंशन मिलती रहेगी. योजना में 40 साल से अधिक के लोग ही निवेश कर पाएंगे. निवेश करने की अधिकतम उम्र 80 साल है. इस योजना में आपको एन्युटी खरीदनी होती है. तिमाही के लिए करीब 3 हजार रुपये की, छह माह के लिए छह हजार रुपये की और पूरे साल के लिए 12 हजार रुपये की एन्युटी खरीदनी होगी.
LIC Scheme: ऐसे मिलेंगे 12 हजार रुपये प्रतिमाह
इस पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम भरना होगा. इसके लिए कोई सीमा तय नहीं है. आप कितना भी प्रीमियम भर सकते हैं. आपको इसी हिसाब से पेंशन मिलेगी. आपको 12 हजार से अधिक की एन्युटी खरीदनी होगी. आप अगर 30 लाख रुपये एक मुश्त निवेश करते हैं तो आपको हर महीने पेंशन के रूप में 12,388 रुपये मिलेंगे.
LIC Scheme: पॉलिसी खरीदने के लिए करें ये काम
पॉलिसी खरीदने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा. वहां आपको पॉलिसी में अप्लाई करना होगा. पॉलिसी के तहत आप लोन के लिए भी अप्लाई कर पाएंगे.