/newsnation/media/media_files/2024/11/20/2nBv2voGWFHSkCBi8y9C.jpg)
LIC Jeevan Anand Policy Benefits
हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेविंग के लिए जरूर रखता है. वह अपनी कमाई ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां छोटी-छोटी सेविंग करके अच्छा-खासा फंड इकट्ठा हो जाए. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की सेविंग स्कीम्स सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से खासी बेहतर है. एलआईसी हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसीज ऑफर करता है.
एलआईसी की एक खास स्कीम है, जिसमें रोजाना 45 रुपये की बचत करके आप 25 लाख रुपये का मोटा फंड जमा कर सकते हैं. इस खास पॉलिसी का नाम है- जीवन आनंद पॉलिसी. इस पॉलिसी में कम प्रीमियम में आप मोटा फंड जुटा सकते है. पॉलिसीधारकों को इस स्कीम में कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिलते है. LIC Jeevan Anand Policy में निवेश करने के लिए आपको हर रोज 45 रुपये बचाने होंगे. 45 रुपये बचाकर आप महीने में 1358 रुपये पॉलिसी में जमा कर सकते हैं. ऐसा आप 35 वर्षों तक करते हैं तो मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल
25 साल में आप जमा कर लेंगे 5.7 लाख से अधिक
सालाना आधार पर आप 16,300 रुपये पॉलिसी में निवेश करते हैं. इस हिसाब से 25 सालों में आप 5,70,500 रुपये का निवेश कर लेंगे. बेसिक सम एश्योर्ड इसमें पांच लाख रुपये होगा. मैच्योरिटी के वक्त आपको रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये भी दिया जाएगा. इस पॉलिसी में दो बोनस दिया जाता है, ध्यान रहे कि आपकी पॉलिसी मिनिमम 15 साल की हो.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘गैर-हिंदुओं कर्मचारियों का होगा तबादला’, तिरुपति मंदिर बोर्ड का अहम फैसला; राजनीतिक बयानबाजी करने पर होगी कार्रवाई
टैक्स बैनिफिट नहीं है पर फायदेमंद है स्कीम
बता दें कि पॉलिसी में टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है. हालांकि, आपको पॉलिसी में कई प्रकार के बेनेफिट्स मिल जाते हैं. जैसे- एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर और न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर शामिल हैं. पॉलिसी होल्डर के निधन होने पर नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलता है. वहीं, पॉलिसी धारक की अगर मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को समय एश्योर्ड के बराबर पैसा मिलता है.