Ladli Behna Yojana: क्या बंद हो सकती है यह सरकारी योजना? लाभार्थियों की टेंशन बढ़ी

Ladli Behna Yojana: सरकार की इस योजना को जबरदस्त  रिस्पांस मिला. इस योजना के तहत 2.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में चार से पांच किश्तें आईं.

Ladli Behna Yojana: सरकार की इस योजना को जबरदस्त  रिस्पांस मिला. इस योजना के तहत 2.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में चार से पांच किश्तें आईं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana:  केंद्र और राज्य सरकार लोगों की जरूरत और मांग को ध्यान में रखते समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती है. इसके साथ ही कई योजनाओं में बदलाव भी किए जाते हैं और लक्ष्य पूरा होने पर उनको बंद भी कर दिया जाता है. इस क्रम में महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का नाम भी शामिल है. राज्य सरकार की इस योजना को जबरदस्त  रिस्पांस मिला. इस योजना के तहत 2.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में चार से पांच किश्तें आईं. यही नहीं लाडली बहना योजना के तहत दिवाली बोनस के रूप में 3,000 रुपए भी लाभार्थियों को खातों में डाले गए.  

सरकार के पास फंड की कमी

Advertisment

इस बीच लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहना योजना को बंद कर दिया है. क्योंकि राज्य सरकार के पास फंड की कमी है. ऐसे में राज्य की महिलाओं को सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी, यह सब चुनाव पूर्व बोला गया झूठ था. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उदे्श्य महाराष्ट्र में एमवीए के बैनर तले एक मजबूत सरकार बनाना है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने दो टूक कहा कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य की न जाने कितनी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने का इंतजार कर रही हैं. 

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि क्या आचार संहिता के चलते लाडली बहना योजना को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इसको लेकर जानकारी दी है. 

Ladli Behna Yojana Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana for women Ladli Behna Yojana benefit
Advertisment