Ladli Behna YojanaLadli Behna Yojana
आवेदन करने के लिए महिला को ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या कैंप स्थल से फॉर्म लेना होता है. वहीं पर फॉर्म भरे जाते हैं और पोर्टल पर अपलोड होते हैं. आवेदन के समय महिला की फोटो ली जाती है और फिर एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है, जिसे संभाल कर रखना जरूरी होता है.
मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना एक बार फिर से चर्चा में है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाई गई थी. सितंबर 2025 में इसकी 28वीं किस्त आई थी. इस बार 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा बहनों के खातों में 1250 ट्रांसफर किए गए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों के खातों में यह पैसे ट्रांसफर किए थे. खास बात यह है कि यह किस्त अक्टूबर तक आखिरी किस्त होगी. यानी ₹1250 वाली यह मदद बंद हो जाएगी. इसके बाद सरकार की योजना है कि भाईदूज से यह राशि ₹1500 कर दी जाएगी. लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले की थी.
शुरुआत में हर महिला को ₹1000 प्रतिमाह मिलते थे. जिसे जुलाई 2023 में बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया था. अब सरकार ने एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी करने का फैसला किया है ताकि महिलाओं को ज्यादा लाभ मिल सके. सरकार का कहना है कि भाईदूज से हर महीने महिलाओं को ₹1500 मिलेंगे. यह योजना मध्य प्रदेश की राजनीति में गेम चेंजर साबित हुई थी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी और इसके बाद यह मॉडल देश के कई राज्यों में लागू किया गया. इस योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी हो और जिनकी पारिवारिक आय सालाना ढाई लाख से कम हो. इसमें विवाहित महिलाएं, विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा छोड़ी गई महिलाएं भी शामिल हैं. लेकिन जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है या जिनकी आय ढाई लाख से ऊपर है, वह इस योजना से बाहर हो जाएंगी.
आवेदन करने के लिए महिला को ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या कैंप स्थल से फॉर्म लेना होता है. वहीं पर फॉर्म भरे जाते हैं और पोर्टल पर अपलोड होते हैं. आवेदन के समय महिला की फोटो ली जाती है और फिर एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है, जिसे संभाल कर रखना जरूरी होता है. बीते कुछ समय से महिलाओं के मन में सवाल था कि सरकार कहीं इस योजना को बंद तो नहीं कर देगी क्योंकि लंबे समय से राशि में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था और नए रजिस्ट्रेशन भी बंद हो गए थे. लेकिन अब सरकार के ऐलान से महिलाओं में फिर से उम्मीद जगी है. सरकार कह रही है कि जल्द ही नए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे ताकि जो महिलाएं अब तक योजना से नहीं जुड़ पाई वह भी इस योजना का लाभ ले सके.