Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana: सरकार लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बहनों के खातों में 7 अगस्त को 1250 रुपए के स्थान पर 15,00 रुपए ट्रांसफर करेगी. इसमें 250 रुपए की अतिरिक्त राशि राखी के त्योहार के उपलक्ष्य में गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी.
Ladli Behna Yojana: अगले हफ्ते राखी यानी रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं. लेकिन क्या बहनों को यह पता है कि इस बार उनको रक्षाबंधन का डबल गिफ्ट मिलने वाला है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन से पहले ही लाड़ली बहनों को बड़ा गिफ्ट देने वाली हैं. राज्य सरकार ने राखी से पहले योजना की लाभार्थियों के बैंक खाते में 1500 रुपए भेजने का ऐलान किया है. एमपी सरकार का कहना है कि इस रकम से बहनें रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारी कर सकेंगी.
यह खबर भी पढ़ें- अजगर के लपेटे में फंसते ही निकल गई बंदर की चीख, जान के पड़े लाले तो पुलिसकर्मियों का आया पसीना...वीडियो वायरल
वहीं, सरकार की इस घोषणा से लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों में खुशी का माहौल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बहनों के खातों में 7 अगस्त को 1250 रुपए के स्थान पर 15,00 रुपए ट्रांसफर करेगी. इसमें 250 रुपए की अतिरिक्त राशि राखी के त्योहार के उपलक्ष्य में गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद इसकी घोषणा रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान की.