Ladli Behna Yojana 26th Installment Date: मध्य प्रदेश की लाखों लाडली बहनों के लिए आज का दिन खास है. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाडली बहना योजना की जुलाई महीने की किस्त उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने जा रहे हैं. यानी आज बहनों को ₹1250 मिलेंगे. पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार बहनों को ₹1500 मिलेंगे. लेकिन अब साफ हो गया है फिलहाल ₹150 ही मिलेंगे. रक्षाबंधन के लिए ₹250 शगुन के तौर पर देने का ऐलान हुआ था. वह अगस्त में अलग से दिए जाएंगे. दरअसल, सीएम मोहन यादव ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बहनों को रक्षाबंधन पर ₹250 शगुन के रूप में मिलेंगे. क्योंकि रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को है और लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच में ट्रांसफर होती है.
रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर आएंगे 250 रुपए
इसीलिए यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जुलाई की किस्त में ही यह शगुन जुड़कर आएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएम ने साफ कर दिया है कि जुलाई में सिर्फ ₹1250 ही मिलेंगे. अगस्त में रक्षाबंधन से पहले ₹250 अलग से भेजे जाएंगे. उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा लाडली बहन की तो बात ही अलग है. जो ₹1250 हर महीने मिल रहे हैं वह तो मिलेंगे ही, लेकिन अगस्त में रक्षाबंधन के पहले उन्हें अलग से ₹250 और मिलेंगे और भाई दूज के बाद यानी नवंबर से हम उन्हें हर महीने ₹1500 देने का अपना वादा भी निभाएंगे. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा हमारी सरकार का प्रण है बहनों का सशक्तिकरण.
लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त होगी ट्रांसफर
आज लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 26वीं किस्त ट्रांसफर करूंगा. सभी बहनों को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं. इस कार्यक्रम के तहत सिर्फ लाडली बहना योजना की किस्त ही नहीं बल्कि अन्य योजनाओं की राशि भी दी जाएगी. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने वाली महिलाओं को भी ₹450 रिफिल के लिए दिए जाएंगे. इसके अलावा जो महिलाएं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नहीं आती लेकिन लाडली बहना योजना में शामिल हैं, उन्हें भी गैस के लिए सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले हित ग्राहकों को भी आज की तारीख में ही पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. आज लाडली बहनों को उनकी योजना की ₹1250 वाली जुलाई किस्त मिलेगी.