अपनी प्रॉपर्टी बेचे बिना किसी इमरजेंसी के लिए तुरंत कैश लेना चाहते हैं तो गोल्ड लोन बेस्ट ऑप्शन है. अन्य लोनों की तुलना में गोल्ड लोन लेना काफी ज्यादा आसान है. इसलिए गोल्ड लोन लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है. एक ओर जहां दूसरे लोनों के लिए काफी दस्तावेज इकट्ठे करने पड़ते हैं और लोन के मंजूर होने का लंबा इंतजार करना पड़ता है. वहीं गोल्ड लोन बेदह आसान है और इसके लिए कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. गोल्ड लोन अन्य लोनों की तुलना में जल्द मंजूर भी हो जाता है.
गोल्ड की पूरी कीमत का नहीं मिलता लोन
गोल्ड लोन लेने से पहले हम आपको एक बात बता दें कि आपको गोल्ड की पूरी कीमत आपको लोन के तौर पर नहीं मिलती है. आपके गोल्ड की मार्केट में जितनी कीमत है उसका अधिकतम 75 फीसदी ही आपको लोन मिल सकता है. ऐसा करने से लोन देने वाली कंपनी भी सेफ रहती है अगर गोल्ड के दाम गिरते हैं तो.
कौन सा बैंक कितना लोन दे रहा
अगर आप भी अपनी किसी जरुरत के लिए गोल्ड लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपका यह जानना बहुत आवश्यक है कि कौन सा बैंक लोन के लिए कितना इंटरेस्ट ले रहा है. कौन सा बैंक कितना लोन दे रहा है, यह आज हम आपको बता देते हैं. गोल्ड लोन से दो साल के लिए पांच लाख रुपये लेने पर कौन का बैंक कितना ब्याज वसूलता है, आइये जानते हैं…
HDFC Bank 5 लाख रुपये के दो साल के गोल्ड लोन पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर लेती है. यानी आपको हर महीने 22,568 रुपये ब्याज के रूप में भरने पड़ेंगे.
Indian Bank Gold Loan Interest Rate: इंडियन बैंक 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.65% की ब्याज दर ऑफर करती है. इस हिसाब से आपके हर महीने 22,599 रुपये की EMI देनी पड़ेगी.
Union Bank of India Gold Loan Interest Rate: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.7 फीसदी का ब्याज दे रही है. इस हिसाब से आपको 22,610 रुपये की मंथली EMI भरनी पड़ेगी.
Bank of India Gold Loan Interest Rates: बैंक ऑफ इंडिया 8.8 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस हिसाब से आपको 22,631 रुपये की मंथली EMI देनी पड़ेगी.
Canara Bank Gold Loan Interest Rate: केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक दोनों बैंक 9.25% ब्याज दर लेते हैं. मंथली EMI 22,725 रुपये होगी.
Bank of Baroda Gold Loan Interest Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा 9.4 फीसदी ब्याज लेता है, मंथली EMI 22,756 रुपये होगा.
SBI Gold Loan Interest Rate: SBI 9.6 फीसदी ब्याज दर. मंथली EMI 22,798 रुपये होगी.
ICICI Bank Gold Loan Interest Rate: आईसीआईसीआई बैंक 10 फीसदी ब्याज. मंथली EMI 22,882 रुपये होगी.
Axis Bank Gold Loan Interest Rate: एक्सिस बैंक 17 फीसदी ब्याज. मंथली EMI 24,376 रुपये होगी.